Bank Holidays In March 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने बैंकों को 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है. 31 मार्च को रविवार है और यह चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है. आरबीआई ने बयान में कहा, “भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके.”
इसमें कहा गया कि इसी तरह एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं खुली रखें.
मार्च महीने में कुल 14 दिन बैंकों की छुट्टियां
इससे पहले RBI ने जो राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की थी इसमें कहा गया था कि 31 मार्च 2024 यानी रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि RBI ने साल 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों (Bank Holidays 2024) की लिस्ट जारी की है उसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्योहारों की छुट्टियों (Bank Holidays March 2024) के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अनुसार, मार्च महीने में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले थे.
बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट
आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मार्च महीने के आगामी हफ्ते में कई दिन बैंकों की छुट्टियां (March Bank Holidays) रहने वाली हैं. ऐसे में अगर बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम अटका हुआ है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays In March 2024) जरूर देख लें, क्योंकि जब बैंकों की छुट्टियां रहेगी तो आपके बैंक से जुड़े जरूरी काम अटक सकते हैं.
अगले हफ्ते इन दिनों बैंक रहेंगे बंद (Bank Holidays)
- 22 मार्च 2024: बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंकों में बैंक बंद रहेंगे.
- 25 मार्च 2024: होली /धुलेटी/डोल जात्रा/धुलण्डी के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- 26 मार्च 2024: याओसांग दूसरा दिन/होली याओसांग को लेकर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- 27 मार्च 2024: मार्च को होली के मौके पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
- 29 मार्च 2024: गुड फ्राइडे के मौके पर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं