HDFC बैंक ने अपने डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का तरीका बदल दिया है. बैंक ने हाल ही में (10 जनवरी, 2026 से) सिंपल कार्ड स्वाइप की जगह वाउचर-बेस्ड सिस्टम शुरू किया है. इसका मतलब है कि HDFC बैंक डेबिट कार्ड से फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फैसिलिटी पाने का प्रोसेस अब केवल खर्च की शर्त पूरी करने पर ही नहीं, बल्कि SMS या ईमेल से भेजे गए डिजिटल वाउचर को क्लेम करने पर भी निर्भर करेगा.
आपके लिए क्या कुछ बदल गया?
HDFC बैंक के मुताबिक, जिन कस्टमर्स ने हर तीन महीने में 10,000 रुपये खर्च करने का क्राइटेरिया पूरा किया है, उन्हें 2-3 वर्किंग दिनों के अंदर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल ID पर एक मैसेज या ईमेल मिलेगा. इसमें उनका लाउंज एक्सेस वाउचर क्लेम करने का लिंक होगा.
HDFC बैंक कस्टमर को उस लिंक पर क्लिक करके वाउचर क्लेम करना होगा. क्लेम करने के बाद 12-18 अंकों का वाउचर कोड रजिस्टर्ड ईमेल ID और मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस पाने के लिए एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री के समय यह वाउचर कोड दिखाना होगा.
इससे पहले जो कस्टमर हर तीन महीने में 5,000 रुपये खर्च करने का क्राइटेरिया पूरा करते थे, वे अगले क्वार्टर में एयरपोर्ट लाउंज बेनिफिट्स के लिए एलिजिबल होते थे. इसके लिए उन्हें बस लाउंज में फिजिकल डेबिट कार्ड स्वाइप करना होता था.
HDFC बैंक लाउंज वाउचर कैसे क्लेम करें?
- स्टेप 1: HDFC बैंक डेबिट कार्ड कस्टमर्स को 10,000 रुपये का तिमाही खर्च का क्राइटेरिया पूरा करने पर लाउंज वाउचर क्लेम करने के लिए एक लिंक के साथ मैसेज या ईमेल मिलेगा.
- स्टेप 2: लिंक पर क्लिक करें, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और OTP वेरिफाई करें.
- स्टेप 3: कस्टमर को उस मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा, जिस पर एलिजिबिलिटी कम्युनिकेशन भेजा गया था. अगर एलिजिबिलिटी कम्युनिकेशन के बाद मोबाइल नंबर बदल गया है, तो भी कस्टमर को पुराने मोबाइल नंबर से ही लॉगिन करना होगा.
- स्टेप 4: OTP वेरिफाई होने के बाद कस्टमर क्लेम पेज पर लाउंज एक्सेस वाउचर की डिटेल्स देख पाएगा.
- स्टेप 5: लाउंज एक्सेस वाउचर क्लेम करने के लिए 'claim now' टैब पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को वेरिफाई करें.
- स्टेप 6: वाउचर क्लेम करने पर कस्टमर को 12-18 अंकों के अल्फान्यूमेरिक वाउचर कोड या QR कोड के साथ एक वाउचर डिलीवरी ईमेल और मैसेज मिलेगा.
- स्टेप 7: लाउंज के फायदे पाने के लिए उस वाउचर या QR कोड को किसी भी एम्पेनल्ड लाउंज में दिखाएं.
HDFC बैंक लाउंज वाउचर की वैलिडिटी क्या है?
HDFC बैंक लाउंज वाउचर की वैलिडिटी उसके बनने की तारीख से अगले क्वार्टर के आखिर तक होगी. एक क्वार्टर में कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस की संख्या आपके HDFC बैंक डेबिट कार्ड के वेरिएंट पर निर्भर करेगी. इस दौरान Millennia, Times और GIGA के लिए प्रति तिमाही कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज विजिट 1 है, जबकि Platinum और Business के लिए संख्या 2 एवं Infiniti के लिए 4 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं