विज्ञापन

TATA, TOYOTA, MAHINDRA, BMW: जान लीजिए ये कंपनियां GST कटौती के बाद कितनी छूट दे रहीं

कई कार कंपनियों ने जीएसटी में कटौती के बाद अपनी बड़ी कारों पर छूट देने का ऐलान कर दिया है. इस खबर में एक ही जगह पूरी लिस्ट देखें.

TATA, TOYOTA, MAHINDRA, BMW: जान लीजिए ये कंपनियां GST कटौती के बाद कितनी छूट दे रहीं
  • जीएसटी रिफॉर्म के बाद कई कार कंपनियों ने प्रीमियम और लोकप्रिय कारों की कीमतों में छूट देने की घोषणा की है
  • टाटा मोटर्स ने पंच कार पर पचासी हजार रुपये तक की छूट देकर कीमतें छह से दस लाख रुपये के बीच घटाई हैं
  • बीएमडब्लू ने अपनी एक्स7 कार पर नौ लाख रुपये तक की बड़ी छूट देकर नई कीमत एक करोड़ से ऊपर रखी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

जीएसटी रिफॉर्म के बाद कार लवर्स के लिए हर दिन खुशखबरी सामने आ रही है. 5 सितंबर को टाटा ने जैसे ही अपनी गाड़ियों के दाम कम किए, उसके बाद से ही कई कार निर्माता जीएसटी में कमी का फायदा ग्राहकों को देना शुरु कर दिए हैं. BMW, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनॉल्ट, टोयोटा अपनी कई प्रीमियम कारों पर छूट देने का ऐलान कर चुकी हैं. 

आपको बताते हैं कि छूट देने वाली कंपनियां अपनी फेमस कार पर कितना डिस्काउंट दे रही हैं. साथ ही अभी इन कारों की कीमतें क्या हैं.. 

कंपनीज्यादा बिकने वाली कारछूटपहले की कीमत (₹)नई कीमत (₹)
टाटापंच₹85 हजार6 - 10.32 लाख5.15 - 9.47 लाख
बीएमडब्लूX7₹9 लाख1.32 - 1.36 करोड़1.23 - 1.27 करोड़
महिंद्रा एंड महिंद्रास्कॉर्पियो-एन₹1.45 लाख13.99 - 25.15 लाख12.54 - 23.70 लाख
रेनॉल्टट्राइबर₹80,1956.30 - 9.40 लाख5.49 - 8.5 लाख
टोयोटाइनोवा हाईक्रॉस₹1,15,80023.28 - 38.03 लाख22.12 - 36.87 लाख

महिंद्रा एंड महिंद्रा की किन गाड़ियों पर छूट

  • बोलेरो और बोलेरो नियो- 1.27 लाख रुपये की छूट
  • XUV3XO पेट्रोल - 1.40 लाख रुपये पर छूट
  • XUV3XO डीजल - 1.56 लाख रुपये की कटौती 
  • थार 2WD - 1.35 लाख रुपये का डिस्काउंट
  • थार 4WD - 1.01 लाख रुपये की छूट

टाटा की किन कारों की कीमतें हुईं कम

  • टियागो- 75,000 रुपये सस्ती
  • टिगोर- 80,000 रुपये सस्ती
  • अल्ट्रोज- 1.10 लाख रुपये सस्ती
  • पंच- 85,000 रुपये सस्ती
  • नेक्सन- 1.55 लाख रुपये सस्ती
  • कर्व- 65,000 रुपये सस्ती
  • हैरियर- 1.4 लाख रुपये सस्ती
  • सफारी- 1.45 लाख रुपये सस्ती

बीएमडब्लू ने दिया बंपर डिस्काउंट

  • X7- 9 लाख रुपये सस्ती

रेनॉल्ट ने किस गाड़ी को किया सस्ता

  • ट्राइबर - 80,195 रुपये सस्ती हुई
  • किगर - 96,395 रुपये का डिस्काउंट

टोयोटा ने किया कमाल

  • फॉर्च्यूनर– 3,49,000 रुपये तक सस्ती
  • लीजेंडर – 3,34,000 रुपये तक सस्ती
  • Hilux – 2,52,700 रुपये तक सस्ती
  • वेलफायर – 2,78,000 रुपये तक सस्ती
  • Crysta – 1,80,600 रुपये तक सस्ती
  • हाइक्रॉस – 1,15,800 रुपये तक सस्ती
  • केमरी – 1,01,800 रुपये तक सस्ती
  • Taisor – 1,11,100 रुपये तक सस्ती
  • हाइराइडर – 65,400 रुपये तक सस्ती
  • ग्लैंजा – 85,300 रुपये तक सस्ती
  • Rumion – 48,700 रुपये तक सस्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com