जीएसटी रिफॉर्म के बाद कई कार कंपनियों ने प्रीमियम और लोकप्रिय कारों की कीमतों में छूट देने की घोषणा की है टाटा मोटर्स ने पंच कार पर पचासी हजार रुपये तक की छूट देकर कीमतें छह से दस लाख रुपये के बीच घटाई हैं बीएमडब्लू ने अपनी एक्स7 कार पर नौ लाख रुपये तक की बड़ी छूट देकर नई कीमत एक करोड़ से ऊपर रखी है