
गर्मी में जब पारा चढ़ जाता है और घर की छत और दीवारें तपने लगती हैं है तो घर में AC का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है. लेकिन अगर इसका सही से ख्याल नहीं रखा जाए तो ये जल्दी ही जेब पर बोझ बनने लगती है.कई बार हम स्प्लिट या विंडो AC का यूज तो लगातार करते हैं, लेकिन उसकी सर्विसिंग को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसकी वजह से न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ जाता है, बल्कि एसी की कूलिंग भी कम होने लगती है.
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका AC लंबा चले, अच्छी कूलिंग दे और बिजली का बिल भी बजट से बाहर न जाए, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान होगा.आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं...
AC की सर्विसिंग कितना जरूरी?
AC की सर्विसिंग कितनी बार करानी चाहिए, इसका कोई फिक्स रूल नहीं है, लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि साल में दो बार सर्विस जरूर करानी चाहिए. एक बार गर्मी शुरू होने से पहले और दूसरी बार सीजन खत्म होने के बाद. गर्मी शुरू होने से पहले अगर AC की प्रॉपर चेकिंग और क्लीनिंग हो जाए तो ये सीजन भर स्मूद काम करता है. वहीं सीजन के बाद साफ-सफाई इसलिए जरूरी है ताकि अंदर जमी धूल और नमी से कोई फंगस या खराबी न हो.
AC की सर्विसिंग के कई फायदे
AC की रेगुलर सर्विसिंग से एक नहीं, कई फायदे मिलते हैं. सबसे पहले तो इससे कूलिंग परफॉर्मेंस अच्छा बना रहता है, क्योंकि जब फिल्टर साफ होते हैं और कंडेंसर में जमी गंदगी हट जाती है तो मशीन पर लोड नहीं पड़ता है. इससे बिजली की कम खर्च होती है. दूसरी बात ये कि समय पर सर्विसिंग कराने से AC की लाइफ भी बढ़ती है और बार-बार रिपेयर का खर्चा नहीं आता.
AC लगातार चलती रहेगी और बिजली बिल भी आएगा कम
अब अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ सर्विस करा देने से ही काम बन जाएगा, तो ऐसा नहीं है. कुछ छोटे-छोटे इस्तेमाल के तरीके हैं जिन्हें रोजमर्रा की आदत बना लिया जाए तो AC बेहतर चलता है और बिजली का बिल भी कंट्रोल में रहता है. जैसे कि हर 15-20 दिन में इनडोर यूनिट के फिल्टर को धो लेना चाहिए. इससे हवा का फ्लो बना रहता है और धूल की वजह से कूलिंग धीमी नहीं होती.
गर्मी में AC का बिल घटाने के सबसे आसान तरीके
AC को हमेशा 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें. ये टेम्प्रेचर हेल्थ के लिए सही भी होता है और बिजली भी बचाता है. अगर घर में पंखा चल रहा हो तो AC की कूलिंग हर कोने तक पहुंचती है और मशीन को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. इसके अलावा ध्यान रखें कि दरवाजों और खिड़कियों से ठंडी हवा बाहर न निकले. लीक्स को सील करना जरूरी है.
AC की जरूरत न हो तो मेन स्विच रखें बंद
वहीं, रात को अगर AC की जरूरत न हो तो उसे बंद कर देना बेहतर होता है, और मेन स्विच भी ऑफ कर दें ताकि फालतू में बिजली की खपत न हो.इस तरह समय पर सर्विसिंग, सही टेम्परेचर सेटिंग और साफ-सफाई जैसी छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखने से आप बिजली का बिल बढ़ाए बिना AC का पूरा फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्लीवालों को लगेगा झटका! गर्मी में बिजली का बिल बढ़ाएगा टेंशन, मई-जून में 10% तक बढ़ सकता है रेट
बिजली बिल से परेशान हैं? अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने दिए गर्मी में बिजली बचाने के ये आसान टिप्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं