
AC Cooling Tips: गर्मी का एहसास अब बढ़ने लगा है. दिन के 10 बजते ही तेज धूप महसूस होने लगती है. ऐसे में अब लोगों ने धीरे-धीरे एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि, 6 महीने बाद चलने पर AC कई बार ठीक तरह से कूलिंग नहीं कर पाता है. ऐसे में लोग इसकी सर्विस कराने पर मजबूर हो जाते हैं. खासकर अगर आपके घर में एक से ज्यादा AC हैं, तो सर्विस का खर्चा भी ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में यहां हम आपको घर पर ही एयर कंडीशनर की सर्विस करने के कुछ आसान तरीके बता रहे हैं. इन तरीकों को अपनाकर आप बिना पैसा खर्च किए AC की कूलिंग को बढ़ा सकते हैं.
इन 3 तरीकों से घर पर ही कर लें AC की सर्विस
टिप नंबर 1- एयर फिल्टर की सफाई करेंसबसे पहले AC के एयर फिल्टर की सफाई करें. दरअसल, लंबे समय तक न चलने से AC के एयर फिल्टर में धूल जमा हो जाती है, जिससे ये ठीक तरह से कूलिंग नहीं कर पाता है. इसके लिए AC को बंद कर फिल्टर को बाहर निकाल लें. अब, हल्के गुनगुने पानी और साबुन से फिल्टर को धोएं और फिर अच्छे से सूखा लें. इसके बाद फिल्टर को दोबारा लगा दें. हर 15-20 दिनों में एयर फिल्टर की सफाई करने से AC की परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहती है.
टिप नंबर 2- कंडेंसर और कॉयल की सफाई करेंAC की आउटडोर यूनिट में कंडेंसर कॉयल होती है, जो गर्मी को बाहर निकालने का काम करती है. हालांकि, इसमें भी धूल और मिट्टी जमा होने से एसी ठीक तरह से काम नहीं करता है. इसके लिए एक ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से कॉयल की सफाई करें. वहीं, अगर ज्यादा गंदगी हो तो आप इसे हल्के प्रेशर वाले पानी से धो सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि इस दौरान किसी वायर या पाइप को कोई नुकसान न हो.
टिप नंबर 3- कूलिंग गैस की जांच करेंकई बार एयर कंडीशनर में कूलिंग गैस कम या खत्म हो जाती है, जिसकी वजह से भी ये कमरे को ठंडा नहीं कर पाता है. ऐसे में कूलिंग गैस की जांच करने के लिए कुछ देर AC चलाकर इसे सामने खड़े हो जाएं. अगर ठंडक कम लग रही हो, तो गैस रिफिलिंग के लिए टेक्नीशियन की मदद लें.
इन 3 आसान टिप्स को फॉलो कर आप घर पर ही AC की सर्विस कर सकते हैं और टेक्नीशियन के खर्चे से बच सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं