7th Pay Commission Update: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में अगला संशोधन जनवरी 2025 में होने वाला है. हालांकि, इस मामले में कोई घोषणा होने में अभी कुछ समय लग सकता है क्योंकि सरकार DA में बढ़ोतरी की फाइनल कैलकुलेशन करने के लिए दिसंबर तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All-India Consumer Price Index - AICPIN) डेटा के मिलने का इंतजार करेगी.
सरकार जनवरी 2025 के लिए DA में बढ़ोतरी की घोषणा कब करेगी?
सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए साल में दो बार जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर के लिए DA बढ़ोतरी की घोषणा करती है. सरकार आमतौर पर छह महीने के AICPIN डेटा के आने के बाद ही फाइनल कैलकुलेशन करती है. अब जैसे कि जुलाई से दिसंबर का AICPIN डेटा जब अवेलेबल होगा उसके बाद ही फाइनल कैलकुलेशन करके सरकार अगले DA हाइक की अनाउंसमेंट कर पाएगी.
साल 2025 में DA में बढ़ोतरी कब होगी?
इस साल जुलाई से दिसंबर के लिए DA बढ़ोतरी (DA hike) की घोषणा अक्टूबर में की गई थी और DA में बढ़ोतरी की अगली घोषणा मार्च 2025 में होने की उम्मीद है. जैसे कि इस साल भी जनवरी 2024 की बढ़ोतरी की घोषणा होली से पहले मार्च में की गई थी. केंद्र सरकार ने इस साल 6 मार्च को महंगाई भत्ता 4% बढ़ाकर बेसिक सैलरी का 50% कर दिया. इसके बाद अक्टूबर में भी इसमें 3% की और बढ़ोतरी की गई, जिससे ये बढ़कर 53% हो गया.
2025 में DA में कितनी बढ़ोतरी की उम्मीद ?
जैसा कि आपको बताया कि, AICPIN डेटा के आधार पर ही DA बढ़ाया जाता है. अक्टूबर 2024 तक AICPIN इंडेक्स 144.5 तक पहुंच गया था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 55.05% तक हो सकता है. उम्मीद है कि नवंबर और दिसंबर में AICPIN इंडेक्स 145.3 तक पहुंच सकता है. अगर ऐसा हुआ तो जनवरी 2025 में महंगाई भत्ता बढ़कर 56% हो सकता है.
क्या जनवरी 2025 के लिए डीए में 3% की होगी बढ़ोतरी?
अगर केंद्र सरकार जनवरी 2025 के लिए डीए में 3% की बढ़ोतरी करती है, तो न्यूनतम वेतन (Minimum salary) 540 रुपये बढ़ जाएगा, क्योंकि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मौजूदा मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है. इसी तरह, पेंशनर्स (Pensioners) के लिए, 270 रुपये बढ़ जाएंगे, क्योंकि अभी केंद्र सरकार के पेंशनरों के लिए न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये है.
2026 से 8th Pay Commission लागू होने की उम्मीद
आपको बता दें कि कर्मचारी संघों ने सरकार पर 8 वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की घोषणा करने का भी दबाव बढ़ा दिया है. 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी, 2026 से लागू होने की उम्मीद की जा रही है. कर्मचारी यूनियनों का पिछले रुझानों को देखकर कहना है कि सरकार आमतौर पर हर 10 साल में एक वेतन आयोग का गठन करती है. उस हिसाब से अगला वेतन आयोग 1 जनवरी, 2026 से लागू होना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं