विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

Tele Law Service: 19 लाख लोगों ने उठाया योजना का लाभ, जानें क्या है ये सर्विस और इसके फायदे

टेली लॉ सर्विस की मदद से भारत के निवासियों को वकीलों के एक पैनल से पूर्व-मुकदमा कानूनी सलाह दी जाती है. भारत में अब तक 19 लाख भारतीयों को इसका लाभ मिला है. जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लोग शामिल हैं

Tele Law Service: 19 लाख लोगों ने उठाया योजना का लाभ, जानें क्या है ये सर्विस और इसके फायदे
जब लोग सेवा के स्थानीय केंद्र पर कॉल करते हैं, तो उन्हें वकीलों का पैनल सलाह देता है.
नई दिल्ली:

टेली लॉ सर्विस (Tele Law Service) काफी तेजी से प्रसिद्ध हो रही है और लाखों लोग इसका लाभ उठा चुके हैं. टेली लॉ सर्विस (Tele Law Service) को कानून मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है. इसकी मदद से भारत के निवासियों को वकीलों के एक पैनल से पूर्व-मुकदमा कानूनी सलाह दी जाती है. अब तक 19 लाख भारतीयों को इसका लाभ मिला है. जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लोग शामिल हैं. वहीं कानून मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में बताया गया है कि 2026 तक ये आंकड़ा 1 करोड़ पार होगा.

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने एक पोस्ट में लिखा कि न्याय प्रत्येक नागरिक को उपलब्ध होना चाहिए. देश भर में 19 लाख लाभार्थियों को #TeleLaw #ReachingtheUnreached #AccesstoJustice द्वारा प्रदान की गई मुकदमेबाजी पूर्व सलाह के साथ सशक्त बनाया गया है.

किस श्रेणी में कितने केस हुए दर्ज 

सरकारी आंकड़ो के अनुसार पात्र सम्भित केस 11, 95 000 दर्ज हुए हैं. ज़मीन  एवं  संपत्ति  मामलों की संख्या 1,78,000 रही है. आपराधिक मामलों की संख्या 72000 दर्ज की गई है.  पारिवारिक मामले 92000, बाल श्रम और शिक्षा  मामले, 5000  और कोरोना संबंधित  मामले 3300 हजार दर्ज हुए हैं.

ये भी पढ़ें- "कोल परिवहन रोकेगा तू, मेरा बेटा IAS है, ध्‍यान रखना" : खनन का विरोध कर रहे ग्रामीणों को तहसीलदार ने डांटा, देखें VIDEO

बता दें टेली लॉ सर्विस (TeleLaw Service) 2017 में गरीब लोगों के लिए शुरू की गई थी, जो देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बीच लोकप्रिय हो गई.

इस योजना के लाभ क्या है 

टेली लॉ सर्विस का लाभ भारत के सभी नागरिक ले सकते हैं.

जरूरतमंद लोगों को दिल्ली में बैठे वकीलों से मुफ्त में सहायता दी जाती है. 

Common Service Center के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा आवेदक को इस योजना का लाभ मिलता है. यानी आप कन्हीं से भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

जब लोग सेवा के स्थानीय केंद्र पर कॉल करते हैं, तो उन्हें वकीलों के पैनल में रखा जाता है, जो उनके प्रश्नों का उत्तर देते हैं.

कैसे करें अप्लाई 
Tele-Law Yojana का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको Official Website https://www.tele-law.in/ पर जाना होगा. इसके बाद ”Login” बटन पर Click करें. User Name और Password भरें. फिर ”Sign In” बटन पर Click करें. अब आपको OTP Msg आएगा. जिसे भरने के बाद आवेदन Form भरने को कहा जाता है और इसे Submit कर दें. ये सेवा आप टेली मोबाइल ऐप पर भी ले सकते हैं

VIDEO: MERC मॉडल बचाएगा मरीजों की जान, हार्ट अटैक के बाद की आयु का चलेगा पता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com