
अगर कोई कहे कि बिना किसी गारंटी, बैंक से लोन लेना अब आसान है तो आप यकीन नहीं करेंगे... लेकिन ऐसा हो रहा है. ET को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि कैसे 2015 में शुरू हुई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) आज देश के करोड़ों छोटे कारोबारियों के लिए उम्मीद की किरण बन चुकी है. मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने कहा – “हमने फंडिंग को गरीबों तक पहुंचाया, क्योंकि हमें उनकी काबिलियत पर भरोसा था."
52 करोड़ लोन, 33 लाख करोड़ की मदद
PM मोदी ने बताया कि पिछले 10 सालों में मुद्रा योजना के तहत अब तक 52 करोड़ से ज्यादा लोन दिए जा चुके हैं, जिनकी कुल वैल्यू 33 लाख करोड़ रुपये है. यह लोन छोटे दुकानदारों, महिलाओं, गांव-कस्बों के युवाओं और उन लोगों को मिले हैं, जिनके पास पहले फॉर्मल बैंकिंग का कोई एक्सेस नहीं था.
NPA सिर्फ 3.5% – दुनिया में सबसे कम
PM मोदी ने कहा कि जब स्कीम लॉन्च हुई थी, तब कई लोगों ने इसे लेकर शंका जताई थी कि इतने छोटे कर्जदार लोन चुकाएंगे नहीं. लेकिन आज NPA (Non-Performing Asset) यानी बकाया लोन की दर सिर्फ 3.5% है , जो दुनिया में इस सेगमेंट में सबसे कम मानी जा रही है.
महिलाओं पर खास फोकस
इस स्कीम का फायदा सबसे ज्यादा SC/ST/OBC और महिलाओं को मिला है. पीएम मोदी के मुताबिक, करीब 70% लोन महिलाओं को दिए गए हैं और आधे से ज्यादा लोन वंचित वर्गों को. इसके लिए किसी को गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ी, जिससे महिलाएं और छोटे व्यापारी बिना डर के आगे बढ़ सके.
एंटरप्रेन्योरशिप को मिला बढ़ावा
MUDRA योजना ने छोटे शहरों, गांवों और कस्बों में नई एंटरप्रेन्योरशिप की लहर शुरू की है. PM मोदी ने कहा कि पहले एंटरप्रेन्योर बनना बड़े शहरों या अमीर तबकों तक सीमित था, लेकिन अब हर लेवल का इंसान बिजनेस सोच रहा है.इस स्कीम के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा लोग पहली बार एंटरप्रेन्योर बने हैं .
मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में “फोन बैंकिंग” का कल्चर था . जहां पॉलिटिकल कॉल्स पर लोन मिलते थे. वहीं, MUDRA ने बिना किसी पॉलिटिकल कनेक्शन, सिर्फ आइडिया और मेहनत पर लोन दिए हैं.
MUDRA Loan की लिमिट 20 लाख हुई
इस स्कीम की शुरुआत में औसत लोन राशि ₹39,000 (FY16) थी, जो अब बढ़कर ₹1.05 लाख (FY25) हो गई है. सरकार ने इस साल बजट में लोन की ऊपरी सीमा ₹20 लाख तक कर दी है.
डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर से आसान बना प्रोसेस
पीएम मोदी ने कहा कि MUDRA के साथ-साथ सरकार ने डिजिटल लोन सिस्टम को भी मजबूत किया है. JAM (जनधन, आधार, मोबाइल), अकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क (Account Aggregator Framework) और ONDC जैसे प्लेटफॉर्म्स से अब पेपरलेस लोन मिलना आसान हो गया है.
ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार का जरिया
PM मोदी ने कहा कि MUDRA ने गांवों में लोकल बिजनेस और रोजगार की संभावनाएं बढ़ाई हैं. अब छोटे शहरों के युवा बड़े शहरों की तरफ पलायन करने की बजाय अपने शहर में रहकर ही रोजगार पा रहे हैं.
MUDRA के जरिए जिन लोगों ने बैंक अकाउंट खुलवाया था, आज वे क्रेडिट हिस्ट्री बनाकर आगे और बड़े लोन ले पा रहे हैं. PM का कहना है कि यह सिर्फ एक स्कीम नहीं, बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है.
ये भी पढ़ें- सरकार ने PM Mudra Yojana की लिमिट की दोगुनी, अब 20 लाख रुपये तक मिलेगा का लोन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं