विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2021

अब ऑनलाइन ITR भरने में नहीं आएगी कोई भी परेशानी, सभी तकनीकी समस्याओं का हुआ समाधान

एक दिन में औसतन 2.5 लाख इनकम टैक्स रिटर्न भरी जाती हैं. अब तक करीब ढाई करोड़ ITR फाइल किए गए हैं और दिसंबर तक यह संख्या 4 करोड़ तक बढ़ जाएगी.

अब ऑनलाइन ITR भरने में नहीं आएगी कोई भी परेशानी, सभी तकनीकी समस्याओं का हुआ समाधान
ऑनलाइन तरीके से ITR ​भरने संबंधी सभी तकनीकी गड़बड़ियों का समाधान कर लिया गया है... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने रविवार को जानकारी दी कि ऑनलाइन तरीके से ITR ​भरने संबंधी सभी तकनीकी गड़बड़ियों का समाधान कर लिया गया है. सीबीडीटीके चेयरमैन जेबी मोहापात्रा ने कहा कि ऑनलाइन आईटीआर भरते समय सामने आ रही तमाम तकनीकी गड़बड़ियों का समाधान कर दिया गया है. एक दिन में औसतन 2.5 लाख इनकम टैक्स रिटर्न भरी जाती हैं.

ITR अभी तक फाइल नहीं किया तो जल्दी करें, नए पोर्टल पर 2 करोड़ से ज्यादा रिटर्न हुए दाखिल

दिल्ली के प्रगति मैदान में आईआईटीएफ, 2021 में करदाता लाउंज का उद्घाटन करते हुए चेयरमैन ने कहा, "अब तक करीब ढाई करोड़ आईटीआर फाइल किए गए हैं और दिसंबर तक हमें उम्मीद है कि यह संख्या 4 करोड़ तक बढ़ जाएगी." मोहापात्रा ने कहा कि आईआईटीएफ में शुरू किया गया करदाता लाउंज का उद्देश्य विभाग और करदाताओं के बीच विश्वास के माहौल को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें विभाग द्वारा की गई नई पहलों के बारे में शिक्षित करना है.

पैन या ई-पैन के लिए आवेदन करने में सहायता, आधार-पैन लिंकिंग और पैन से संबंधित प्रश्न, ई-फाइलिंग और फॉर्म 26AS (टैक्स-क्रेडिट) से संबंधित प्रश्नों में सहायता और विभिन्न विषयों पर करदाता सूचना शृंखला ब्रोशर प्रदान करने जैसी विभिन्न गतिविधियां करदाता लाउंज में ई-प्रारूप और पेपर प्रारूप दोनों में उपलब्ध हैं.

अभी तक Aadhaar से नहीं लिंक किया PAN, तो इनकम टैक्स के नए पोर्टल पर फटाफट हो जाएगा काम

सीबीडीटी के अध्यक्ष के अलावा करदाता लाउंज के उद्घाटन के दौरान वहां सीबीडीटी के सदस्य, आयकर (प्रशासन और कर दाता सेवाएं) के प्रधान महानिदेशक, प्रमुख मुख्य आयकर आयुक्त (सीसीए), नई दिल्ली और आयकर विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com