मुंबई, एक ऐसा शहर जो कभी नहीं सोता, पुराने ऐतिहासिक स्थलों के साथ नए आधुनिक आकाक्षांओं को जोड़कर रखने वाला ये महानगर अपनी एनर्जी, विविध संस्कृति और नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है. कुछ लोग इसे सपनों का शहर भी कहते हैं जिसका अपना अलग ही आकर्षण है. टाइम आउट मैगजीन की दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ शहरों की एनुअल लिस्ट में, मुंबई ने 49 वां स्थान हासिल किया है. 18,500 स्थानीय लोगों के इनपुट के साथ, यह प्रतिष्ठित रैंकिंग फूड, कल्चर, अफॉर्डेबिलिटी, खुशी, नाइटलाइफ़ और बहुत कुछ में इसे बेस्ट बताती है.
केप टाउन इस साल इस लिस्ट में टॉप स्थान पर है. भारत से मुंबई ने इस लिस्ट में जगह बनाई है. मुंबई, जिसे अक्सर सपनों का शहर कहा जाता है, रिपोर्ट में इसके निवासियों के फ्रेंडली और वॉर्म नेचर के साथ ही यहां के गर्म मौसम पर जोर दिया गया है. काला घोड़ा की पक्की सड़क वाली गलियां और वर्ली कोलीवाड़ा का ऐतिहासिक मछली पकड़ने वाला गांव जैसे प्रतिष्ठित स्थान शहर की समृद्ध विरासत को उजागर करते हैं.
रिपोर्ट में मुंबई के बेहतर बुनियादी ढांचे की भी प्रशंसा की गई है, जिसमें शहर की पहली भूमिगत मेट्रो लाइन BKC को आरे से जोड़ती है, जिससे यात्रा अधिक सुलभ हो गई है. इसके अतिरिक्त, मिसचीफ ट्रेक्स और वांडरिंग सोल्स जैसे साइकिलिंग क्लब मरीन ड्राइव से कोलाबा कॉजवे सहित खूबसूरत रास्तों पर सवारी का आयोजन करके बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं.
फूड एंड कल्चर
मुंबई का प्रसिद्ध स्ट्रीट फ़ूड सीन एक और खास विशेषता है. कुरकुरे वड़ा पाव से लेकर फूली हुई पाव भाजी तक, शहर के स्ट्रीट फूड्स दुनिया भर में मशहूर हैं. मुंबई में एक समृद्ध फूड कल्चर भी है जो शहर की गैस्ट्रोनॉमिक रेप्युटेशन को बढ़ाती है.
गेटवे ऑफ़ इंडिया, हाजी अली दरगाह और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जैसे पर्यटकों के पसंदीदा स्थान दुनिया भर से टूरिस्ट्स को आकर्षित करते रहते हैं. दिलचस्प बात यह है कि मुंबई को एक रोमांटिक शहर के रूप में भी मान्यता दी गई है, जहां 72% स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां प्यार पाना आसान है. इसके अलावा, यह लिस्ट में तीसरे सबसे खुशहाल शहर के रूप में रैंक करता है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं