Top 10 Must Visit Spots in 2024: साल 2024 को खत्म होने में अब बस 20 दिन और बचे हैं. वहीं, लोग नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. लोग नए साल पर घूमने-फिरने और इसे एन्जॉय करने का प्लान कर रहे हैं. वहीं, पीछे छूट रहा साल 2024 कई मायनों में लोगों के लिए खास रहा है. टूरिज्म के मामले में बात करें तो दुनियाभर के लोगों ने साल 2024 में कई जगहों पर छुट्टिया एन्जॉय कीं. इसमें दुनिया के इन 10 देशों में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे और खुलकर एन्जॉय किया. आइए जानते हैं दुनिया के उन 10 देशों के बारे में, जहां लोगों ने अपना वेकेशन एन्जॉय किया.
फ्रांस (France)
इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है कि फ्रांस लिस्ट में टॉप पर है. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के प्रीडिक्शन डेटा के अनुसार साल 2024 में 89.4 मिलियन पर्यटकों ने फ्रांस में दस्तक दी, जिसमें राजधानी पेरिस 'द सिटी ऑफ लाइट' में लोग सबसे ज्यादा घूमने आए. पेरिस में एफिल टावर, लॉव्रे और नोट्रे डेम कैथर्डेल में भी लोगों ने खूब इन्जॉय किया. फ्रांस फॉरेन टूर के लिए सबसे बेस्ट प्लेस माना जाता रहा है.
स्पेन (Spain)
फ्रांस के बाद दुनियाभर के 83.7 मिलियन लोग स्पेन घूमने गए. स्पेन खूबसूरत कल्चर, बीच और अपने दिलचस्प इतिहास के लिए दुनियाभर में मशहूर है. स्पेन में दुनियाभर से आए लोगों ने सेविले, बर्सिलोना और मैडरिड में छुट्टिया एन्जॉय कीं. मैडरिड अपने इतिहास के लिए मशहूर है. वहीं बर्सिलोना अपनी कॉस्मोपोलिटन स्ट्रीट के लिए. वेलेंसिया में कलरफुल फिएस्टा कल्चर भी लोगों को खूब अट्रैक्ट करता है.
यूएस (USA)
दुनिया की सुपरपावर कंट्री यूएसए में साल 2024 में 79.3 मिलियन पर्यटकों ने एन्जॉय किया. लिस्ट में अमेरिका तीसरे नंबर पर है. यहां न्यूयॉर्क सिटी में आसमान छूती कांच की इमारत वाले शहर से लॉस एंजिलेस की एंटरटेनमेंट कैपिटल तक पर्यटकों ने एक-एक जगह घूमी. इसी के साथ येलोस्टोन नेशनल पार्क से ग्रैंड कैन्योन तक इस साल पर्यटकों की भीड़ जमा रही. इसके अलावा अमेरिका के शिकागो और न्यू ऑर्लिन्स में देश का कल्चर दिखता है. वहीं, दुनिया के सात अजूबों में से एक स्टैचू ऑफ लिबर्टी का अपना अलग और अद्भूत नजारा है.
चीन (China)
टेक्नोलॉजी में दुनिया को पीछे छोड़ रहा चीन भी लोगों के आकर्षण केंद्र है. साल 2024 में चीन में 65.7 मिलियन टूरिस्ट घूमने पहुंचे. चीन के झियान में टेरोकोटा वॉरियर्स और ऐतिहासिक ग्रेट वॉल ऑफ चाइना देखने लायक है. वहीं, चीन में इतिहास का खजाना है. इसी के साथ चीन के शंघाई की फास्ट-पेस्ड मेट्रोपुलिस, फ्यूचरिस्टिक स्काईलाइन के अलावा गुलिन के कर्स्त पर्वत की खूबसूरती देखते ही बनती है. यहां हाई स्पीड रेल और लक्जरी होटल लोगों को सफर में थकने नहीं देते हैं.
इटली (Italy)
फ्रांस और स्पेन के बाद यूरोपियन कंट्री इटली भी ऐतिहासिक नजरिए से एक शानदार देश है. इटली में मौजूदा साल में 64.5 मिलियन लोग घूमकर आए. यहां रोम, फ्लोरेंस और वेनिस सबसे ज्यादा खूबसूरत शहर हैं, लेकिन इनके अलावा लोगों को अमल्फी कोस्ट, टस्कन के पहाड़, सिसिली के आइलैंड और सर्दिनिया की खूबसूरती अपनी ओर खींचती है. इटली के मिलान की फैशन फॉर्वड गलियां और पीडमोंट में यूनेस्को में लिस्टेड अंगूर के बाग देखने लायक हैं.
तुर्की (Turkey)
पश्मिची एशिया में स्थित तुर्की पश्चिम और पूर्व का मिलन है. यहां का इतिहास सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला है. वहीं, जाने वाले साल 2024 में 51.2 मिलियन पर्यटक तुर्की घूमे. तुर्की के इस्तांबुल, जोकि यूरोप और एशिया को जोड़ता है, में मस्जिद और इसके आस-पास के बाजार बेहद खूबसूरत हैं. वहीं, हॉट एयर बलून से शहर का शानदार नजारा देखने को मिलता है. वहीं, मेडिटेरेनियन और एजियन कोस्ट्स के प्राचीन बीच पर एन्जॉय करने का अपना अलग मजा है. तुर्की में रोमन, बीजान्टिन और ओटोमन साम्राज्य की झलक देखने को मिलती है.
मेक्सिको (Mexico)
नॉर्थ अमेरिका का दक्षिणी भाग मेक्सिको दुनियाभर में अपन चकाचौंध से मशहूर है. मेक्सिको पर्यटकों के लिए हमेशा से पहली च्वॉइस रहा है. ऐसे में साल 2024 में यहां तकरीबन 45 मिलियन लोग घूमने आए. मेक्सिको इतिहास, कल्चर और प्राकृतिक सुंदरता का खूबसूरत मिश्रण है. मेक्सिको के प्राचीन खंडहर, वाइब्रेंट सिटी और उष्णकटिबंधीय बीच हर साल लाखों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऑक्सके और गुंजुआटो जैसे शहरों की औपनिवेशिक वास्तुकला से लेकर कैनकन और टुलम के वर्ल्ड क्लास बीच तक मेक्सिको खूबसूरती से भरा हुआ है.
थाईलैंड (Thailand)
थाईलैंड में मौजूदा साल में 39.8 मिलियन लोगों ने दस्तक दी. साउथ-ईस्ट एशियन देशों में थाईलैंड में आने वाले पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा है. थाईलैंड अपने ऐतिहासिक बीच प्राचीन मंदिर और वाइब्रेंट स्ट्रीट मार्केट के लिए मशहूर है. बैंकॉक की गलियां आपको जन्नत की सैर कराएंगी. चियांग माई के वातावरण के साथ-साथ फुकेट व कोह समूई आइलैंड आपके तन-मन को बड़ा सुकून देंगे. थाईलैंड ग्लोबल टूरिज्म हॉटस्पॉट बन गया है.
जर्मनी (Germany)
वेस्टर्न यूरोपियन देश जर्मनी अपने शानदार इतिहास और मॉडर्न सिटी के लिए मशहूर है. वहीं, रिपोर्ट की मानें तो मौजूदा साल में 39.6 मिलियन लोगों ने जर्मनी में खूबसूरत जगहों को घूमा. यहां राजधानी बर्लिन की वाइब्रेंट आर्ट्स और ऐतिहासिक जगह लोगों को आकर्षित करती है. जबकि बवेरिया का फेयरी टेल महल नेउशवांस्टीन बहुत मनमोहक है. यहां के गांव और वर्ल्ड क्लास म्यूजियम में जाने के बाद वहां से आने का मन नहीं करता है. वहीं, जर्मनी के पॉपुलर होने की वजह इसका बीयर कल्चर भी है.
यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)
आखिर में, ब्रिटिश देश यूनाइटेड किंगडम लिस्ट में 10वें दिन स्थान पर है. ब्रिटेन में इस साल 39.4 मिलियन पर्यटक घूमने पहुंचे थे. लंदन ब्रिज, लंदन टावर, बकिंघम पैलेस और ब्रिटिश म्यूजियम ब्रिटेन की शान हैं, लेकिन राजधानी से अलग स्कॉटिश हाइलैंड्स के खूबसूरत नजारे, कॉर्नवाल के आकर्षक कोस्टल शहरों से वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के ऐतिहासिक स्थलों में ब्रिटेन की खूबसूरती नजर आती है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं