
Raksha Bandhan Travel: रक्षाबंधन आने वाला है. बहन और भाई के प्रेम के इस त्योहार पर सभी घर में रहकर राखी बांधना और बंधवाना पसंद करते हैं. लेकिन, रक्षाबंधन से पहले तो अपने भाई-बहनों के साथ घूमने निकला जा ही सकता है. यहां ऐसी कुछ ट्रेवल डेस्टिनेशंस (Travel Destinations) का जिक्र किया जा रहा है जहां भाई-बहनों के साथ घूमने का अपना ही मजा है. आप यहां से एक नहीं बल्कि अनेक यादें लेकर लौटेंगे. भाई-बहन एकदूसरे से आम दिनों में चाहे कितना ही लड़ते-झगड़ते हों लेकिन राखी पर प्यार ही बाहर आता है. अब इस ट्रिप पर भाई-बहन (Siblings) आपस में नहीं झगड़ेंगे इसकी तो कोई गारंटी नहीं है लेकिन आप लोगों को खूब मजा आएगा और ढेर सारी यादें बनेंगी इसकी गारंटी पूरी है.
क्या आप जानते हैं राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के ठीक ऊपर CP का कौनसा हिस्सा है, चौंका देगा यह फैक्ट
भाई-बहन के साथ घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये जगहें | Travel Destination To Visit With Brother Sister
उदयपुरसिटी ऑफ लेक्स उदयपुर (Udaipur) फैमिली के साथ जाने के लिए अच्छी जगह है. भाई-बहन यहां साथ घूमने निकल सकते हैं. यहां के एक से बढ़कर एक महल और झीलों से घिरा शहर बेहद खूबसूरत है. आप यहां शॉपिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी मजा ले सकते हैं.
लद्दाखलद्दाख ऐसी जगह है जहां का अनुभव आपके लिए अभूतपूर्व होगा. यहां बाइक या कार से रोड ट्रिप पर निकल सकते हैं. यहां एडवेंचर स्पॉर्ट्स में भी हिस्सा लिया जा सकता है. वहीं, आप अलग-अलग मठ भी जा सकते हैं. फिल्मों में जिन जगहों को देखा था उन्हें आप आंखों के सामने देख सकेंगे और हर मूमेंट एंजॉय कर पाएंगे.
मसूरीमसूरी की खूबसूरती देखते ही दिल में उतर जाती है. इस हिल स्टेशन जाकर आप अपने भाई-बहनों के साथ 2 से 3 दिन बिता सकते हैं. अच्छा खाए-पिएं, रोड ट्रिप करें, दिल में उतर जाने वाले व्यू देखें और पास ही लैंडोर है वहां भी जाएं.
चोपताउत्तराखंड के चोपता (Chopta) में ट्रेक करने के लिए जाया जा सकता है. भाई-बहनों के साथ ट्रेकिंग का मजा ही कुछ और होगा. आप किसी गाइड या फिर ट्रैवल ग्रूप के साथ जा सकते हैं. बर्फ की चादर पर सोना और आसमान का कंबल ओड़ना ऐसा एक्सपीरियंस है जिसे आप शब्दों में भी बयान नहीं कर पाएंगे.
वृंदावनधार्मिक जगह ही सही लेकिन वृंदावन भाई-बहनों के साथ जाने के लिए परफेक्ट है. भगवान के दर्शन तो हो ही जाएंगे, मन भक्ति में भी डूबेगा और आप आस-पास की जगहों की सैर भी कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं