
लोगों के मनोरंजन के लिए कंपनियां साल दर साल तरह-तरह के एंटरटेनिंग कॉन्सेप्ट लॉन्च करती रहती हैं. इसमें कंपनी का फायदा और लोगों का एन्जॉय हो जाता है. अब एक एयरलाइन कंपनी ने अलग हटकर कुछ ऐसा किया है, जो एन्जॉयमेंट कम और एक डरावना एक्सपीरियंस ज्यादा देता है. दरअसल, हाल ही में स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस ने कुछ ऐसा कारनामा किया, जो कि चौंकाने वाला है. स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस ने 'डेस्टिनेशन अननोन' नामक एक टूर पैकेज निकाला है, जिसमें हवाई यात्रियों को पता नहीं चलेगा कि उन्हें कहां ले जाया जाएगा. यह मिस्ट्री फ्लाइट खासतौर पर एयरलाइन के यूरोबोनस लॉयल्टी कार्यक्रम के सदस्यों के लिए खुली थी. इस दौरान फ्लाइट रडार 24 को भी अंधेरे में रखा गया था, जिससे लास्ट मोमेंट तक सस्पेंस बना रहे. यहां तक कि केबिन क्रू को भी नहीं पता कि प्लेन कहां उतरेगा. कमाल की बात तो यह है कि इस 'डेस्टिनेशन अननोन' फ्लाइट की सारी टिकटें महज 4 मिनट में ही बिक गईं.
'डेस्टिनेशन अननोन' फ्लाइट (Airlines mystery destination flight)
स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस का 'डेस्टिनेशन अननोन' फ्लाइट पैकेज उन लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिन्हें लाइफ में मिस्ट्री रोमांच और एडवेंचर पसंद है. इस टूर पर यात्रियों को नहीं बताया जाता है कि उन्हें आसमान में उड़ा कर कहां ले जाया जाता है. यूरोबोनस फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम के मेंबर अपने पॉइंट का इस्तेमाल उस फ्लाइट के लिए टिकट बुक करने के लिए कर सकते हैं, जिसका डेस्टिनेशन केवल पायलट को ही पता होता है. SAS के वाइस प्रेसिडेंट प्रोडक्ट और लॉयल्टी एरन बैकस्ट्रोम ने इस पर कहा, 'डेस्टिनेशन अननोन का मकसद लोगों में नई और अनजानी जगहों की खोज की एक्साइटमेंट को जगाने के लिए डिजाइन किया गया है.'
We're in the beautiful city of Seville! 🇪🇸 https://t.co/BOtlpDuyTP pic.twitter.com/GHPXHJMzgN
— Flightradar24 (@flightradar24) April 4, 2025
4 मिनट में बिक गईं टिकटें (Destination Unknown Flight sells out in 4 mins)
उन्होंने आगे बताया, 'बिना यह जाने कि आप कहां उतरेंगे, प्लेन में चढ़ने में कुछ जादुई अनुभव होगा.' वीजा संबंधी समस्याओं से बचने के लिए उड़ान केवल शेंगेन क्षेत्र के भीतर ही संचालित की जाती है. फरवरी में एक प्रेस रिलीज में, SAS ने खुलासा किया था कि उसकी डेस्टिनेशन अननोन फ्लाइट की टिकट सिर्फ चार मिनट में ही बिक गई थीं. एयरलाइन ने कहा, 'पिछली बार की तरह, टिकटें सिर्फ मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध कराई गई थीं और सभी टिकट 4 मिनट में बिक गईं.'
कितने दिन का होता है टूर (Destination Unknown Flight Days)
गौरतलब है कि पहली डेस्टिनेशन अननोन उड़ान 2024 में संचालित की गई थी, जब यूरोबोनस सदस्यों से भरा एक प्लेन एथेंस के एक आश्चर्यजनक सफर पर निकला था. इस साल की डेस्टिनेशन अननोन फ्लाइट 4 अप्रैल को डेनमार्क के कोपेनहेगन एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और स्पेन के सेविले में उतरी थी. यात्रा की अवधि 4 से 7 अप्रैल तक तीन दिन की थी. क्या आप लेना चाहेंगे इस मिस्टीरियस उड़ान का मजा?
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं