विज्ञापन

वकीलों के सामने कान पकड़ कर उठक-बैठक लगाने वाले IAS अफसर पर गिरी गाज, नाराज थे CM योगी

यूपी के शाहजहांपुर जिले के SDM रिंकू सिंह राही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वो वकीलों के सामने कान पकड़ कर उठक-बैठक करते नजर आए थे. उनके इस वायरल वीडियो से सीएम योगी नाराज दिखे.

वकीलों के सामने कान पकड़ कर उठक-बैठक लगाने वाले IAS अफसर पर गिरी गाज, नाराज थे CM योगी
शाहजहांपुर में तैनात SDM रिंकू सिंह राही.

कान पकड़ कर उठक-बैठक लगाने वाले यूपी के IAS अफसर से सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज है. शाहजहांपुर में तैनात SDM रिंकू सिंह राही पर सरकार का डंडा चला है. उन्हें राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया है. बीते मंगलवार को उन्होंने नाराज वकीलों को मनाने के लिए 5 बार उठक बैठक लगाई थी. कान पकड़ने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. दो दिनों पहले ही रिंकू सिंह राही का तबादला मथुरा से शाहजहांपुर हुआ था. राही दिव्यांग कोटे से IAS अफसर बने हैं. यूपी के IAS अफसर रिंकू सिंह राही का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में वे वकीलों की भीड़ के आगे उठक-बैठक लगाते नज़र आए थे. उनके एक हाथ में माइक भी था.

रिंकू सिंह राही को वकीलों के ग़ुस्से के आगे मजबूरी में उठक-बैठक लगानी पड़ी. उन्होंने मंगलवार को ही शाहजहांपुर में SDM का चार्ज लिया था पर पहले ही दिन सर मुड़ाते ही उन पर ओले पड़े.

वकील के मुंशी को उठक-बैठक लगवाया था

IAS अफसर रिंकू सिंह राही से वकीलों ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई. राही मथुरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट थे. तबादला होने के बाद उन्हें पुंवाया का SDM का चार्ज मिला था. रिंकू सिंह ने वकील के एक मुंशी को खुले में पेशाब करते देख लिया था. इसके बाद उन्होंने उससे उठक-बैठक लगवाई. ये ख़बर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई. देखते ही देखते वकील जुटने लगे.

ब्राह्मण पीड़ित ने दिया था शौचालय की गंदगी का बहाना

वकील के जिस मुंशी ने खुले में पेशाब किया था उसने कहा कि टॉयलेट बहुत गंदा था. इसीलिए उसने ऐसा किया. उसने शौचालय की गंदगी का हवाला देते हुए कहा, “मैं ब्राह्मण हूं, जनेऊधारी हूं, गंदगी में नहीं जा सकता.” इस बात से विवाद और गहरा गया.


बढ़ते तनाव के बीच धरने पर पहुंचे रिंकू सिंह राही ने मंच से कहा ”इस तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी मैं हूं, और यदि मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं आप सभी से माफी मांगता हूं."इसके बाद उन्होंने खुद ही 5 बार उठक बैठक लगाईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रिंकू सिंह राही यूपी के हाथरस के रहने वाले हैं

रिंकू सिंह राही यूपी के हाथरस के रहने वाले हैं. दिव्यांग कोटे से उन्होंने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की है. राही 2022 बैच के IAS अधिकारी है. उन्होंने कहा '”मैंने आज ज्वाइन किया है. तहसील परिसर में घूम रहा था. ऐसे में कुछ लोग दिखाई दिए. जो शौचालय के पास खड़े थे. वह लोग शौचालय के बगल खुले में टॉयलेट कर रहे थे.

उनसे पूछा तो उन्होंने मुझसे सीधे कहा कि मैं टॉयलेट में नहीं जाऊंगा. उनको समझाने के लिए मैंने उनसे उठक-बैठक कराई. ताकि आगे से ऐसा काम ना करें.

यूपी सरकार के नियुक्ति विभाग ने रिंकू सिंह राही के तबादले का आदेश जारी किया है. विभाग के विशेष सचिव विजय कुमार ने इसे जनहित में लिया गया फैसला बताया है. पर सूत्रों का दावा है कि राही के कान पकड़ कर उठक बैठक लगाने को ग़लत आचरण माना गया है.

यह भी पढ़ें - IAS अफसर ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई, वकीलों से मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com