
आगरा में इस बार शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) पर पर्यटक ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार नहीं कर पाएंगे. यह जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के एक अधिकारी ने दी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार शरद पूर्णिमा पर ताजमहल की ‘चमकी' का दीदार पर्यटक नहीं कर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि संगमरमरी ताजमहल की सुंदरता चांदनी रात में और बढ़ जाती है. इसके पत्थरों पर जब चंद्रमा की रोशनी पड़ती है तो वो जगमगा उठते हैं. 30 अक्टूबर यानी शुक्रवार को और 31 अक्टूबर दिन शनिवार को शरद पूर्णिमा है. शरद पूर्णिमा पर ताजमहल की ‘चमकी' का दीदार करने के लिए देश विदेश से पर्यटक आते हैं.
आगरा के लिए खुशखबरी, 21 सितंबर से ताजमहल और किले का दीदार कर सकेंगे पर्यटक
हालांकि, इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ताजमहल का दात में दीदार बंद है. पर्यटक शरद पूर्णिमा पर ताजमहल में ‘चमकी' नहीं देख सकेंगे. पूर्णिमा पर हर महीने ताजमहल का पांच दिन रात में दीदार होता है. पूर्णिमा से दो दिन पूर्व और दो दिन बाद ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोला जाता है. उल्लेखनीय है कि 5०-5० पर्यटकों के आठ ग्रुप को रात साढ़े आठ बजे से रात साढ़े 12 बजे के बीच ताजमहल का रात्रि में दीदार कराया जाता है. इसके लिए पर्यटकों को एक दिन पहले टिकट खरीदनी पड़ती हैं. हालांकि, इस बार ताजमहल नहीं खोला जा रहा है. एडीए द्वारा मेहताब बाग पर बनाए गए ‘व्यू प्वाइंट' से भी ताजमहल का रात में दीदार नहीं होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं