विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2020

तमिनलाडु में 8 माह बाद मरीना बीच सहित सभी पर्यटनस्थल खोल दिए गए

कोरोना वायरस महामारी की वजह से तमिलनाडु में स्थित सभी पर्यटनस्थलों को मार्च के तीसरे सप्ताह के बाद से ही बंद कर दिया गया था.

तमिनलाडु में 8 माह बाद मरीना बीच सहित सभी पर्यटनस्थल खोल दिए गए
तमिनलाडु में 8 माह बाद मरीना बीच सहित सभी पर्यटनस्थल खोल दिए गए
चेन्नई:

तमिलनाडु में 8 महीने बाद अब सभी पर्यटनस्थलों को लोगों के लिए खोल दिया गया है. चेन्नई में लोगों के एवं पर्यटकों के सबसे पसंदीदा जगह यानि मरीना बीच समेत पूर्वी तट पर स्थित सभी बीच एवं पर्यटक स्थलों को 8 महीने से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद सोमवार को फिर से खोल दिया गया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण राज्य में स्थित सभी बीचों को मार्च के तीसरे सप्ताह के बाद से ही बंद कर दिया गया था.

कड्लूर में सिल्वर बीच सहित सभी समुद्र तट, महाबलीपुरम, तिरुवल्लूर प्रतिमा, कन्याकुमारी जिले में विवेकानंद रॉक मेमोरियल और तेनकाशी स्थित कोर्टालम जलप्रपात जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल न केवल घरेलू बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी बड़ी संख्या में आकर्षित करते हैं. बता दें कि इन सभी स्थलों को सोमवार से खोल दिया गया है.

सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन के ट्रायल में सारी प्रक्रिया का पालन हुआ: स्वास्थ्य सचिव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com