News | Bhasha, Edited By: Anita Sharma |बुधवार दिसम्बर 22, 2021 04:36 PM IST हालांकि, हाल में कुछ ऐसा हुआ जिसका अनुमान नहीं था. सितंबर के अंत में, नए कोविड मामलों की दर, जो पिछले 18 महीनों से सबसे अधिक वंचित क्षेत्रों में सबसे अधिक थी, कम वंचित क्षेत्रों में बढ़ने लगी. अचानक, बिना किसी चेतावनी के कोविड मामलों में असमानता की दिशा बदल गई.