Health | Written by: पूनम मिश्रा |बुधवार अप्रैल 12, 2023 11:36 AM IST देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,830 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह इंफ्केशन बच्चों में हो रहा है. ऐसे में कोविड XBB 1.16 के लक्षण को पहचाने के साथ इनसे बचावों को जानना बेहद जरूरी है.