विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2019

TENNIS: रोहन बोपन्ना एक बार फिर से बने डबल्स में भारत के नंबर-1 खिलाड़ी

TENNIS: रोहन बोपन्ना एक बार फिर से बने डबल्स में भारत के नंबर-1 खिलाड़ी
रोहन बोपन्ना की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) एटीपी की सोमवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में तीन पायदान आगे बढ़ने में सफल रहे हैं, जिससे वह फिर से भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी बन गए.  बोपन्ना अब विश्व टेनिस रैंकिंग में 43वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि पिछले सप्ताह तक भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर काबिज रहे दिविज शरण तीन पायदान नीचे 46वें स्थान पर खिसक गए हैं.

यह भी पढ़ें:  अमेरिकी टेनिस स्टार एलिसन रिस्के ने बॉलीवुड सांग पर किया डांस तो सानिया मिर्जा...

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस भी युगल रैंकिंग में तीन पायदान आगे बढ़कर 72वें स्थान पर पहुंच गए. पुरव राजा (दो पायदान नीचे 84वें) और जीवन नेदुचेझियन (पांच पायदान नीचे 86वें) शीर्ष 100 में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें:  आपको भले ही यह मूर्खतापूर्ण लगे, लेकिन मैं ऐसा ही सोच रहा था, जोकोविच ने कहा

वहीं, प्रजनेश गुणेश्वरन (88वें) एकल में शीर्ष 100 में शामिल अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ है लेकिन रामकुमार रामनाथन लगातार लचर प्रदर्शन के कारण 51 पायदान नीचे 185वें स्थान पर खिसक गए हैं.

VIDEO:  काफी पहले एनडीटीवी ने भारतीय पुरुष व महिला हॉकी कप्तानों से बात की थी. 

महिलाओं की डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में अंकिता रैना अब भी भारतीयों में शीर्ष पर हैं, लेकिन ओवरऑल रैंकिंग में वह 19 पायदान नीचे 191वें स्थान पर फिसल गयी हैं 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Wimbledon 2024: स्पेन के कार्लोस अल्कराज बने विंबलडन चैंपियन, पार नहीं पा सके नोवाक जोकोविच
TENNIS: रोहन बोपन्ना एक बार फिर से बने डबल्स में भारत के नंबर-1 खिलाड़ी
TENNIS: India Pakistan Davis cup ties takes place in November, but...
Next Article
TENNIS: नवंबर में होगा भारत व पाकिस्तान डेविस कप मुकाबला, लेकिन...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com