- फेडरर ने ग्रेट ब्रिटेन के जे क्लार्क को हराया
- एक घंटे 37 मिनट तक चला फेडरर का मुकाबला
- मारिन सिलिक उलटफेर का शिकार
स्विट्जरलैंड के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roer Federer) ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन (Wimbledon) में अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली है, लेकिन क्रोएशिया के मारिन सिलिक उलटफेर का शिकार हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
Prince George's favourite tennis player books his place in the third round #Wimbledon | @rogerfederer https://t.co/yBdrfjOtgD
— Wimbledon (@Wimbledon) July 4, 2019
वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर ने दूसरे दौर के मैच में ग्रेट ब्रिटेन के जे क्लार्क को मात दी। वर्ल्ड नंबर-18 सिलिक को पुर्तगाल के जोआओ साउसा ने शिकस्त दे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. फेडरर ने एक घंटे 37 मिनट तक चले मैच में क्लार्क को 6-1, 7-6 (7-3), 6-2 से मात दी.
यह भी पढ़ें: विंबलडन की रैंकिंग प्रक्रिया से खुश नहीं हैं राफेल नडाल, कही यह बात..
साउसा ने 6-4, 6-4, 6-4 से सिलिक को हरा तीसरे दौर में प्रवेश किया. महिला एकल वर्ग में ग्रेट ब्रिटेन की योहाना कोंटा ने भी दूसरे दौर में जीत हासिल कर तीसरे दौर में कदम रखा.
VIDEO: कुछ समय पहले सायना नेहवाल ने अपनी सफलता का राज एनडीटीवी से खोला था.
कोंटा ने चेक गणराज्य की कैटरिना सिनिकोवा को 6-3, 6-4 से हराया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं