
महान महिला पूर्व टेनिस दिग्गज मार्टिन नवरालितोवा (Martina Navratilova) ने खुद के छाती और गले के कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर एक "अनुकूल परिणाम" की उम्मीद कर रही हैं. 66 साल की इस खिलाड़ी ने सोमवार को एक वेबसाइट से बातचीत में अपनी बीमारी का खुलासा किया, लेकिन उन्होंने कहा कि दोनों कैंसर उपचारयोग्य था. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब यह 18 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन दिग्गज कैंसर के संपर्क में आई हैं. साल 2010 में भी नवरातिलोवा ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हो गई थीं, लेकिन छह महीने के बाद वह इससे उबर गई थीं.
18-time Grand Slam champion Martina Navratilova diagnosed with stage-one throat cancer & breast cancer.
— Georgie Heath (@GeorgieHeath27) January 2, 2023
“The double whammy is serious, but fixable, & I'm hoping for a favourable outcome," she said. "It's going to stink for a while, but I'll fight with all have I got." pic.twitter.com/msiLHBdnLh
"आपने कैसी बेंच स्ट्रेंथ तैयार की है, जबकि भारत...", पूर्व कप्तान सलमान बट्ट पीसीबी पर बरसे
"मैं धोनी को टीम का मेंटर चाहती हूं," कुछ ऐसे रिएक्ट किया सोशल मीडिया ने 20 खिलाड़ियों के चयन पर
नवरातिलोवा ने कहा कि यह दोहरा कैंसर गंभीर है, लेकिन इसका उपचार किया जा सकता है और मैं अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह कुछ समय के लिए बहुत खराब होने जा रहा है, लेकिन मैं इसके खिलाफ सर्वश्रेष्ठ तरीके से लड़ाई लड़ूंगा.
जानकारी के अनुसार नवरातिलोवा ने पिछले साल नवंबर में टेक्सास में फोर्ट वर्थ में डब्ल्यूटीए फाइनल में अपनी गर्दन में एक बड़ी ग्रंथि को महसूस किया. बाद में बायोप्सी कराने पर मार्टिना को गले में स्टेज वन कैंसर का पता चला. साथ ही, टेस्ट के दौरान ब्रेस्ट में भी गांठ निकलकर आई, जो बाद में कैंसर के रूप में निकलकर सामने आई. मार्टिना इसी महीने न्यूयार्क में कैंसर का इलाज शुरू करेंगी.
यह भी पढ़ें:
जानिए साल 2022 की भारतीय क्रिकेट जगत की 12 बड़ी घटनाओं के बारे में, विराट रहे सबसे ज्यादा हिट
मुस्कुरा रहे हैं ऋषभ पंत, डीडीसीए के डायरेक्टर ने दी भारतीय क्रिकेटर को लेकर बड़ी अपडेट
VIDEO: पंत की कार के एक्सीडेंट की वजह सामने आ गई है. चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं