विज्ञापन

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने सुलझाया 1 साल पुराना मर्डर केस, मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उस समय इस मामले की तह तक पहुंची, जब वे प्रीतम प्रकाश को एक अन्य मामले में ढूंढ रहे थे, जिस पर कई मुकदमे दर्ज थे. जांच के दौरान पुलिस को प्रीतम का मोबाइल फोन रोहित के पास मिला.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने सुलझाया 1 साल पुराना मर्डर केस, मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
  • दिल्ली पुलिस ने प्रीतम प्रकाश हत्या मामले के मुख्य आरोपियों सोनिया और रोहित को गिरफ्तार किया है.
  • सोनिया ने अपने प्रेमी रोहित और बहन के देवर विजय के साथ मिलकर अपने पति प्रीतम की हत्या की साजिश रची थी.
  • हत्या के पीछे कारण सोनिया का रोहित के साथ अवैध संबंध और प्रीतम का इस बात को लेकर असंतोष था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक साल पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर दो मुख्य आरोपियों, सोनिया और रोहित, को गिरफ्तार किया है. इस मामले में सोनिया ने अपने प्रेमी रोहित और बहन के देवर विजय के साथ मिलकर अपने पति प्रीतम प्रकाश की हत्या की साजिश रची थी. हत्या का कारण सोनिया का रोहित के साथ अवैध संबंध था. 

प्रीतम प्रकाश की हत्या की साजिश

प्रीतम प्रकाश और सोनिया ने लव मैरिज की थी और उनके तीन बच्चे हैं. लेकिन प्रीतम को जब अपनी पत्नी सोनिया के रोहित के साथ अफेयर का पता चला, तो वह इससे नाखुश था. वह बार-बार सोनिया को रोहित से बात करने से मना करता था. इस बात से तंग आकर सोनिया ने अपने पति को रास्ते से हटाने की ठान ली. 5 जुलाई 2024 को सोनिया ने अपने बहन के देवर विजय को 50,000 रुपये देकर प्रीतम की हत्या करवा दी. उस समय रोहित, जो सोनिया का प्रेमी था, एक अन्य मामले में फरार चल रहा था.

क्राइम ब्रांच की जांच और खुलासा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उस समय इस मामले की तह तक पहुंची, जब वे प्रीतम प्रकाश को एक अन्य मामले में ढूंढ रहे थे, जिस पर कई मुकदमे दर्ज थे. जांच के दौरान पुलिस को प्रीतम का मोबाइल फोन रोहित के पास मिला. पूछताछ में रोहित ने खुलासा किया कि सोनिया ने उसे प्रीतम का फोन नष्ट करने के लिए दिया था. लेकिन उसने फोन में नया सिम डालकर इस्तेमाल शुरू कर दिया. इस सुराग ने पुलिस को सोनिया और विजय तक पहुंचाया.

हत्या का अंजाम और शव की बरामदगी

सोनिया ने पुलिस को बताया कि 5 जुलाई 2024 को प्रीतम उसे सोनीपत में लेने आया था. उसी रात सोनिया और विजय ने प्रीतम को शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद सोनिया ने 20 जुलाई 2024 को अलीपुर थाने में प्रीतम के लापता होने की झूठी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने 10 जुलाई 2024 को सोनिया की निशानदेही पर प्रीतम का शव बरामद किया.

आरोपियों की गिरफ्तारी 

पुलिस ने कड़ी-दर-कड़ी जोड़कर इस हत्याकांड का खुलासा किया और सोनिया, रोहित, और विजय को गिरफ्तार कर लिया. रोहित और विजय पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. इस मामले की जांच पूरी होने के बाद तीनों आरोपियों को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com