विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2022

Australian Open: फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल, सेमीफाइनल में माटेओ बेरेटिनी को दी शिकस्त

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने इटली के माटेओ बेरेटिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

Australian Open: फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल, सेमीफाइनल में माटेओ बेरेटिनी को दी शिकस्त
स्पेनिश स्टार राफेल नडाल
कैनबरा:

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) का एक अहम मुकाबला गुरुवार यानी आज स्पेनिश स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) और इटली के माटेओ बेरेटिनी (Matteo Berrettini) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में स्पेनिश स्टार ने बेरेटिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. नडाल अगर फाइनल मुकाबला  में भी जीतने में कामयाब होते हैं तो वह 21 ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने जाएंगे.

बता दें ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार यानी आज ही रूस के डैनिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) और ग्रीस के स्टेफनोस सिटसिपास (Stefanos Tsitsipas) के बीच खेला जाएगा. सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में जो खिलाड़ियों विजयश्री हासिल करने में कामयाब होगा उसका फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल के साथ भिड़ंत होगी. 

LLC 2022: ब्रेट ली ने इंडिया महाराजास से छीनी जीत, आखिरी ओवर में आठ रन नहीं बना सके धुरंधर, देखें Video

गौरतलब हो नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की अनुपस्थिति में रूसी स्टार डैनिल मेदवेदेव को खिताब का प्रबल माना जा रहा है. मेदवेदेव ने बीते साल फाइनल मुकाबले में जोकोविच को शिकस्त देते हुए सनसनीखेज जीत हासिल की थी. 

वहीं स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने यहां अब तक साल 2009 में महज एक बार खिताब हासिल किया है. ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या नडाल इस बार 21वीं बार जीत हासिल करते हुए इतिहास रचने में कामयाब होते हैं या नहीं. फिलहाल नडाल, फेडरर और जोकोविच के नाम क्रमशः 20 पुरुष एकल खिताब दर्ज हैं. 

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जल्द संन्यास का ऐलान कर पछता रही हैं सानिया मिर्जा, जानें क्या है वजह
Australian Open: फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल, सेमीफाइनल में माटेओ बेरेटिनी को दी शिकस्त
Rohan Bopanna said playing singles players in doubles format is good for the game
Next Article
रोहन बोपन्ना ने कहा- एकल खिलाड़ियों का युगल प्रारूप में खेलना खेल के लिए अच्छा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com