विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2015

श्याओमी ला रही नई 'MI'सीरीज़, किसे देगी टक्कर, क्या होगी कीमत?

श्याओमी ला रही नई 'MI'सीरीज़, किसे देगी टक्कर, क्या होगी कीमत?

'MI' सीरीज़ के ज़रिए जमकर तारीफ़ बटोरने के बाद श्याओमी ने अपनी नई सीरीज़ की घोषणा कर दी है। यह नई सीरीज़ आईफोन-6 और सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 से मुक़ाबला करेगी।

इसके लिए बीजिंग में श्याओमी ने दो नए फ़ोन लॉन्च किए हैं। एमआई नोट और एमआई नोट प्रो लॉन्च किए गए हैं।

रिव्यू:  श्याओमी रेडमी नोट 4जी: लेने से पहले पढ़ें

रिव्यू:  माइक्रोमैक्स का यू यूरेका में क्या है खास, क्या बकवास

माइक्रोमैक्स का कैनवस ह्यू फोन लॉन्च, 30 दिनों तक चलेगी बैटरी!


एमआई नोट में 5.7 इंच की फुल एच डी स्क्रीन है। इसका कंट्रास्ट रेशियो 1400:1 का है। इसमें डायनामिक कंट्रास्ट पिक्सल अजस्टमेंट टेक्नॉलजी के इस्तेमाल की बात  श्याओमी ने कही है। श्याओमी के मुताबिक, इससे अंधेरे में कंट्रास्ट ऑटोमैटिक इंप्रूव हो जाता है।


इसमें क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर है और 3जीबी का रैम है। इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है और कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन का फीचर भी है। साथ ही फ्रंट कैमरा 4 मेगापिक्सल का है और अब बात एमआई नोट प्रो की। 

इसमें नेक्स्ट जेनरेशन  का क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर लगा है। इसमें 4 जीबी की रैम है। 64 जीबी का स्टोरेज है और 5.7 इंच की एचडी स्क्रीन है। इसमें क्यूएचडी डिस्पले है और पिक्सल रेज़्योलूशन 2560 x1400 का है। अब बात क़ीमत की। एमआई नोट 16 जीबी की क़ीमत करीब 23 हज़ार रुपए होगी जबकि एमआई नोट प्रो की क़ीमत करीब 33 हज़ार रु होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्याओमी, मोबाइल, स्मार्टफोन, Xiaomi