विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2019

Vivo Z1 Pro में है 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी

स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के अलावा Vivo India के ट्विटर अकाउंट से जानकारी मिली है कि यह फोन 32 मेगापिक्सल के इन-डिस्प्ले कैमरे से लैस होगा। इसकी बैटरी 5,000 एमएएच की होगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Vivo Z1 Pro में है 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी

चीनी ब्रांड Vivo भारतीय मार्केट में अपने स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro को लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी ने शनिवार को इसकी जानकारी Vivo India के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी। नए Vivo हैंडसेट के बारे में बताया गया है कि यह PUBG Mobile Club Open 2019 के लिए आधिकारिक फोन है। इससे पहले Vivo ने बताया था कि वीवो ज़ेड1 प्रो को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। Vivo Z1 Pro में 'इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा' होगा। यह हैंडसेट में होल-पंच डिज़ाइन होने की ओर इशारा है।

Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

पहले माना जा रहा था कि Vivo Z1 Pro हैंडसेट बीते महीने चीन में लॉन्च किए गए Vivo Z5x का भारतीय वेरिएंट होगा। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आता है। लेकिन ट्विटर पर लेटेस्ट टीज़र ज़ारी करके कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि वीवो ज़ेड1 प्रो में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर होगा जो फरवरी महीने में लॉन्च हुआ था।

नया स्नैपड्रैगन चिपसेट 10एनएम फिनफेट प्रोसेस से बना है। यह ऑक्टा-कोर क्रायो 260 सीपीयू और एड्रेनो 616 जीपीयू से लैस है। यह 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। यह स्नैपड्रैगन एक्स15 एलटीई मॉडम के साथ आता है और 800 एमबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह एचडीआर 10 डिस्प्ले को भी सपोर्ट करेगा।

स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के अलावा Vivo India के ट्विटर अकाउंट से जानकारी मिली है कि यह फोन 32 मेगापिक्सल के इन-डिस्प्ले कैमरे से लैस होगा। इसकी बैटरी 5,000 एमएएच की होगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Vivo ने एक माइक्रोसाइट को भी लाइव किया है जिससे लॉन्च से पहले Vivo Z1 Pro के कई स्पेसिफिकेशन आधिकारिक हो गए हैं। माइक्रोसाइट में एक तस्वीर का भी इस्तेमाल हुआ है जिससे नए फोन के डिज़ाइन का भी खुलासा हो गया है। इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे के अलावा हैंडसेट में ग्रेडिएंट बैकपैनल है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर ही है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी है।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Vivo ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वीवो ज़ेड1 प्रो की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी। फिलहाल, लॉन्च की तारीख या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीवो, वीवो ज़ेड1 प्रो स्पेसिफिकेशन, वीवो ज़ेड1 प्रो फीचर्स, वीवो ज़ेड1 प्रो कैमरा, Vivo Z1 Pro Price In India, Vivo Z1 Pro Specifications, Vivo Z1 Pro, Vivo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com