विज्ञापन
This Article is From May 13, 2019

Vivo Y95 की कीमत फिर हुई कम, जानें नया दाम

ताज़ा कटौती के बाद Vivo V95 का दाम 13,990 रुपये हो गया है। यानी इस बार कटौती 1,000 रुपये की है।

Vivo Y95 की कीमत फिर हुई कम, जानें नया दाम

Vivo Y95 की कीमत एक बार फिर कम की गई है। यह जानकारी कंपनी ने Gadgets 360 को सोमवार को दी। देखा जाए तो बीते साल नवंबर के बाद Vivo Y95 की कीमत में यह तीसरी कटौती है। याद रहे कि बजट सेगमेंट वाला यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप, वाटरड्रॉप नॉच और 4,030 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसका सिर्फ एक वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। आइए आपको वीवो वाई95 की कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Vivo V95 की भारत में नई कीमत

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Vivo Y95 को बीते साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 16,990 रुपये थी। हैंडसेट की कीमत में पहली कटौती मार्च में की गई जिसके बाद दाम 15,990 रुपये हो गया। इसके बाद कीमत एक बार और कम हुए। इसके बाद से वीवो वाई95 में 14,990 रुपये में बिकता रहा है।

ताज़ा कटौती के बाद Vivo V95 का दाम 13,990 रुपये हो गया है। यानी इस बार कटौती 1,000 रुपये की है। दाम कम किए जाने की खबर सबसे पहले मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम द्वारा दी गई। इसके बाद वीवो ने निजी तौर पर गैजेट्स 360 को इस खबर की पुष्टि की।

खबर लिखे जाने तक Amazon India, Flipkart और Paytm Mall पर Vivo Y95 को 14,990 रुपये में बेचा जा रहा था। लेकिन महेश टेलीकॉम के दावे से साफ है कि हैंडसेट नई कीमत में ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध है।

Vivo Y95 स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम वाला Vivo Y95 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। फोन में 6.22 इंच आईपीएस एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.9 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 और 4 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर, फेस अनलॉक और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।

अब बात कैमरा सेटअप की। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ Vivo Y95 में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है जो एआई फेस ब्यूटी और सेल्फी फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,030 एमएएच बैटरी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, 4जी वोल्ट, ब्लूटूथ, ओटीजी, जीएम रेडियो, जीपीएस, ग्लोनास सपोर्ट मिलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीवो, वीवो वाई95 कीमत, वीवो वाई95 स्पेसिफिकेशन, वीवो वाई95 फीचर, वीवो वाई95 दाम, Vivo Y95, Vivo Y95 Price In India, Vivo Y95 Specifications, Amazon India, Vivo India, Flipkart, Paytm Mall