
एक सिम के जरिए बिना इंटरनेट चला सकते हैं वॉट्सएप.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चैटसिम के जरिए आप बिना इंटरनेट चला सकते हैं वॉट्सएप.
चैटसिम सभी स्मार्टफोन पर काम करता है.
इंडियन यूजर्स के लिए इस सिम की कीमत 950 रुपए सालाना है.
पढ़ें- कौन देख रहा है आपकी WhatsApp प्रोफाइल, ऐसे करें आसानी से पता
कहां से खरीदें ये सिम
चैटसिम खरीदने के लिए सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.chatsim.com पर विजिट करना होगा. इसके बाद Buy Sim पर क्लिक करें. स्टेप्स फॉलो करें और ऑर्डर प्लेस करें. ये सिम ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon.com पर भी अवेलेबल है.
पढ़ें- एक फोन पर दो WhatsApp अकाउंट चलाने का तरीका

कैसे करें यूज
चैटसिम सभी स्मार्टफोन पर काम करता है. इसे माइक्रो और नैनो कार्ड स्लॉट में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कार्ड की मदद से आप बिना इंटरनेट के दुनिया में कहीं भी अपने दोस्तों को मैसेज भेज सकते हैं. डाटा रोमिंग की चिंता करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
पढ़ें- WhatsApp पर भेजे मैसेज को वापस लेने वाला फीचर, फिर मिली झलक

कीमत
इंडियन यूजर्स के लिए इस सिम की कीमत 950 रुपए सालाना है. इसके अलावा फ्री में मैसेज और इमोजीस यूज करने के लिए 950 रुपए चुकाने होंगे. ये सिम आपको एमेजन पर 1,999 रुपये की मिलेगी. चैटसिम से आप वॉट्सऐप, मैसेंजर, वीचैट, हाइक आदि बिना इंटरनेट कनेक्शन के इस्तेमाल कर सकते हैं. ये इस तरह का पहला सिम कार्ड है. अगर आप वाट्सएप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और आपके काम वाट्सएप से ही होते हैं तो आपके लिए ये सिम काफी काम की हो सकती है.