Samsung Galaxy J7 (2017) को एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट मिलने लगा है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017) को मिला अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए स्पेन में रोल आउट किया गया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही अपडेट को अन्य मार्केट के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। अपडेट वन यूआई वर्जन 1.1 के साथ आ रहा है। Galaxy J7 (2017) को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने से पहले Samsung ने कुछ दिनों पहले इंटरनेशनल मार्केट में Galaxy J7 Nxt और Galaxy J7 Pro स्मार्टफोन के लिए अपडेट को जारी किया था।
SamMobile की रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy J7 (2017) को मिले एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट का बिल्ड नंबर J730FXXU4CSF1 है और यह One UI वर्जन 1.1 और मई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। अपडेट वन यूआई फीचर्स जैसे कि नाइट मोड, यूआई में बदलाव, नेविगेशन जेस्चर और डिजिटल वेलबींग टूल के साथ आ रहा है।
Samsung Galaxy J7 (2017) अपडेट को ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए रोल आउट किया गया है, ऐसे में स्पेन में रह रहे सभी गैलेक्सी जे7 (2017) यूज़र तक अपडेट पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। अगर आपको अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो Settings > Software update में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं।
याद करा दें कि सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017) को जून 2017 में एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद फोन को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट प्राप्त हुआ था। फोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी स्क्रीन है और यह ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर से लैस है। इसमें फ्रंट और रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल के सेंसर मिलेंगे। बैटरी 3600 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस शामिल हैं।
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कुछ दिनों पहले Samsung Galaxy J7 Nxt और Galaxy J7 Pro स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई अपडेट को जारी किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं