Redmi Y3 खरीदने की चाहत रखने वालों को अब इंतज़ार नहीं करना होगा क्योंकि रेडमी वाई3 को अब ओपन सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। याद करा दें कि Redmi Y3 को अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था। Redmi Y3 लॉन्च के बाद से ही फ्लैश सेल में बेचा जा रहा था लेकिन आज यानी 6 जून 2019 से भारत में Redmi Y3 ओपन सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Redmi Y3 की खासियतों की बात करें तो रेडमी वाई3 में दो रियर कैमरे, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, ईआईएस, ऑरा प्रिज़्म डिज़ाइन, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। ई-कॉमर्स साइट Amazon ने घोषणा की है कि 9 जून तक स्मार्टफोन के साथ लिमिड पीरियड इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
Redmi Y3 की भारत में कीमत, सेल ऑफर्स
रेडमी वाई 3 (रिव्यू) की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। Redmi Y3 का एक और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला है। इसका दाम 11,999 रुपये है। यह फोन बोल्ड रेड, ब्लू और प्राइम ब्लैक रंग में मिलेगा। Redmi Y3 को आज रात मध्यरात्री यानी 6 जून से ओपन सेल में अमेज़न इंडिया, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Redmi Y3 के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर की बात करें तो एयरटेल (Airtel) की ओर से 1,120 जीबी 4 जी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। Amazon.in पर 9 जून तक आईसीआईसीआई बैंक कार्ड या आईसीआईसीआई ईएमआई विकल्प पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
Redmi Y3 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (नैनो) Redmi Y3 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्क्रीन 2.5डी ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आती है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी और 4 जीबी।
अब बात कैमरा सेटअप की। Redmi Y3 एक डुअल रियर कैमरा हैंडसेट है। पिछले हिस्से पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ), इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबालइज़ेशन और डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। फ्रंट पैनल पर कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन, ऑटो एचडीआर और एआई पोर्ट्रेट मोड से लैस 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिेएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
Redmi Y3 के कनेक्टिविटी फीचर 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.65x76.43x8.47 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम। आईआर ब्लास्टर और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं