भारतीय मार्केट में Xiaomi के लिए Redmi Note 7 सीरीज़ खुशियों की सौगात लेकर आई है। याद रहे कि भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराए जाने के एक महीने के भीतर कंपनी 10 लाख से ज़्यादा Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro हैंडसेट बेचने में सफल रही थी। Xiaomi ने अब ऐलान किया है कि अब तक Redmi Note 7 सीरीज़ के 20 लाख से ज्यादा हैंडसेट बिक गए हैं। रेडमी नोट 7 सीरीज़ के दोनों हैंडसेट ने सेल के इस आंकड़े को पहली सेल के दो महीने के भीतर पार किया है। यह जानकारी देने के अलावा कंपनी ने भारत में 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले एक और स्मार्टफोन लाने का टीज़र ज़ारी किया है।
Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro भारतीय मार्केट में फरवरी महीने में उतारे गए थे। दोनों ही हैंडसेट बेहद ही लोकप्रिय साबित हुए हैं। हर फ्लैश सेल के दौरान रेडमी नोट 7 प्रो तो चंद मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। इन दोनों हैंडसेट ने मिलकर 10 लाख का आकंड़ा तो मात्र एक महीने में छू लिया था। रेडमी नोट 7 अब ओपन सेल मिलता है जबकि रेडमी नोट 7 प्रो अब भी फ्लैश सेल के ज़रिए ही बिकता है।
शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने टीज़र ज़ारी किया है कि कंपनी भारतीय मार्केट में 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला एक और स्मार्टफोन लाने वाली है। कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि यह किस सीरीज़ का हैंडसेट होगा। हमें उम्मीद है कि यह तीन रियर कैमरे वाला फोन होगा जिसका टीज़र Xiaomi ने हाल ही में ज़ारी किया था। कंपनी ने तो पहले ही जानकारी दी थी कि वह भारत में स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ प्रोसेसर से लैस एक स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रही है।
Xiaomi के इस फोन तीन रियर कैमरे के साथ स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ का प्रोसेसर हो सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि कौन-सा प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 710, स्नैपड्रैगन 730 और स्नैपड्रैगन 730जी। अभी शाओमी के इस फोन में 48 मेगापिक्सल के कैमरे होने के अलावा और कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला था कि Xiaomi की Mi A सीरीज़ जल्द ही अपग्रेड होगी। 2019 की दूसरी छमाही में Xiaomi Mi A3 और Xiaomi Mi A3 Lite को पेश किए जाने की उम्मीद है। दावा है कि शाओमी मी ए3 स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ के प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं