विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2019

Realme 2 Pro की कीमत में हुई कटौती, जानें नया दाम

Realme 2 Pro: रियलमी 2 प्रो स्मार्टफोन की कीमत में स्थाई रूप से कटौती कर दी गई है। कीमत में कटौती के बाद अब Realme 2 Pro किस दाम पर बेचा जाएगा, जानिए।

Realme 2 Pro की कीमत में हुई कटौती, जानें नया दाम
Realme 2 Pro की कीमत में हुई कटौती, जानें नया दाम

Realme 2 Pro स्मार्टफोन की कीमत में स्थाई रूप से कटौती कर दी गई है। 12 अप्रैल 2019 तक चलने वाली रियलमी यो डेज़ सेल (Realme Yo Days Sale) के दौरान रियलमी 2 प्रो (Realme 2 Pro) के तीनों वेरिएंट नई कीमत के साथ बेचे जाएंगे। कीमत में कटौती के बाद अब रियलमी 2 प्रो (Realme 2 Pro) की शुरुआती कीमत 11,990 रुपये है। याद करा दें कि, इस माह के शुरुआत में Realme ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme U1 की कीमत में कटौती की थी। इसके अलावा कंपनी ने Realme U1 के एक नए वेरिएंट को उतारा है जो 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है।

Realme 2 Pro की भारत में कीमत

रियलमी 2 प्रो की कीमत में कटौती के बाद अब इसका 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,990 रुपये, Realme 2 Pro (रिव्यू) का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,990 और इसका 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है। तीनों ही मॉडल की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है।

याद करा दें कि Realme 2 Pro को भारत में पिछले साल सितंबर में 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस साल फरवरी 2019 में रियलमी 2 प्रो (Realme 2 Pro) की कीमत में कटौती की गई थी। कीमत में कटौती के बाद इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,990 रुपये में बेचा जा रहा था।

रियलमी यो डेज़ सेल (Realme Yo Days Sale) के बाद भी रियलमी 2 प्रो (Realme 2 Pro) नई कीमत के साथ बेचा जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि केवल सेल के दौरान फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर प्रीपेड ट्रांजेक्शन करने पर अतिरिक्त 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Realme Yo Days Sale के दौरान रियलमी यू1 (Realme U1) पर भी अतिरिक्त 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट का लाभ अमेज़न (Amazon) के जरिए प्रीपेड ट्रांजेक्शन करने पर ही मिलेगा।

Realme 2 Pro स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम रियलमी 2 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। पिक्सल डेनसिटी 409 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के तीन वेरिेएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज। ज़रूरत पड़ने पर सभी वेरिेएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

अब बात कैमरा सेटअप की। Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.7 अपर्चर, 6पी लेंस और सोनी आईएमएक्स398 सेंसर से लैस है। इसके साथ जुगलंबदी में मौज़ूद है 2 मेगापिक्सल का सेंसर। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह एआई ब्यूटी 2.0 से लैस है। पोर्ट्रेट मोड के लिए कैमरा में एआई फीचर दिए गए हैं। फोन फ्रंट और रियर कैमरे के साथ एआर स्टीकर्स को सपोर्ट करता है।

Realme 2 Pro में लाइट एंड डिस्टेंस सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप और जियोमैगनेटिक सेंसर दिया गया है। रियलमी 2 प्रो का डाइमेंशन 156.7x74.0x8.5 मिलीमीटर है और इसका वज़न 174 ग्राम। रियलमी 2 प्रो की बैटरी 3500 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और जीपीएस शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Realme 2 Pro, Realme 2 Pro Price In India, Realme 2 Pro Specifications, Realme, रियलमी 2 प्रो, रियलमी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com