विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2015

लॉन्च हुआ नया फोन: 10 हजार से कम कीमत, कैमरा 8 मेगापिक्सल

लॉन्च हुआ नया फोन: 10 हजार से कम कीमत, कैमरा 8 मेगापिक्सल
पिछले हफ्ते Neo 5 (2015) अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उतारने के बाद Oppo ने इस स्मार्टफोन को भारत में पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन बाजार में 9,990 रुपए में उपलब्ध है।

Oppo Neo 5 (2015) में पिछले साल लॉन्च किए गए Neo 5 की तुलना में बेहतर स्पेसिफिकेशंस हैं। हैंडसेट Color OS 2.0.1i पर चलता है जो Android 4.4.2 KitKat पर बेस्ड है। इस फोन में 1.3GHz quad-core MediaTek MT6582 प्रोसेसर है, जो Mali-400MP2 GPU के साथ इंटिग्रेटेड है। Oppo Neo 5 (2015) एक डुअल सिम फोन है और डुअल स्टैंडबाय को सपोर्ट करता है। फोन में 4.5 इंच (480x854 pixel) का IPS डिस्प्ले है,  जिसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) 219ppi है। स्क्रीन में Dragon Trail Glass प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में एक माइक्रो सिम कार्ड और एक नैनो सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फोन में Sony IMX179 BSI सेंसर के साथ और f/2.2 एपरचर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। Neo 5 (2015) में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। कैमरे में कई अनोखे फीचर्स हैं। जैसे कि थ्री फिंगर स्वाइप के जरिए स्क्रीनशॉट कैपचर करना, स्क्रीन ऑफ गेस्चर्स,  Beautify 3.0 इमेज एडिटिंग मोड, दो इमेज के ओवरलैपिंग के लिए डबल एक्सपोजर, Pure Image 2.0+ इमेज क्रिएशन इंजन और डबल लेयर मेटालिक स्ट्रक्चर। फोन की इंटरनल स्टोरेज 8जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो Oppo Neo 5 (2015) 3जी, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है। यह फोन 2000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसे बाहर नहीं निकाला जा सकता। फोन का साइज 131.9x65.5x8mm है और वजन 135 ग्राम।

पिछले ही हफ्ते बाजार में पेश किए गए Oppo Neo 5s में 4.5 इंच (480x854 pixels) FWVGA IPS TFT डिस्प्ले है। फोन में ग्लव्ड और वेट टच इनपुट फंक्शनालिटी है। फोन में 64-bit 1.2GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 410 (MSM8916) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ हैंडसेट में Adreno 306 GPU और 1जीबी का रैम भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Oppo Smart Phones, Oppo Neo 5 (2015), Oppo Neo 5 (2015) Features, Oppo Neo 5 (2015) Specifications, ओप्पो, ओप्पो नियो-5, ओप्पो नियो-5 (2015), ओप्पो नियो-5 (2015) खासियत, ओप्‍पो स्‍मार्टफोन