Oppo ने अपने Oppo A5s स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। पहले इस हैंडसेट के 2 जीबी और 3 जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च किए गए थे। फिलहाल, 4 जीबी रैम वेरिएंट को ऑफलाइन मार्केट में उतारा गया है। नए वेरिएंट को पेश करने की खबर ऐसे वक्त पर आई है जब करीब हफ्ते भर पहले ही कंपनी ने 2 जीबी और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमतों में बदलाव किया था। Oppo A5s के 4 जीबी वेरिएंट को पहले मई में पेश किए जाने की उम्मीद थी। लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हुआ।
Oppo A5s का 4 जीबी रैम वेरिएंट की भारत में कीमत
ओप्पो ए5एस की एमआरपी 15,990 रुपये है। लेकिन इसे ग्राहकों को 12,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसे ग्रीन और गोल्ड रंग में खरीदा जा सकता है। फोन अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और टाटा क्लिक जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आने वाले 4-5 दिनों में उपलब्ध होगा। इसकी जानकारी कंपनी ने गैजेट्स 360 को दी है। ऑफलाइन मार्केट की उपलब्धता के बारे में जानकारी सबसे पहले महेश टेलीकॉम द्वारा दी गई।
याद रहे कि Oppo A5s के 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम वेरिएंट क्रमशः 8,990 रुपये और 9,990 रुपये में उपलब्ध हैं। स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था।
Oppo A5s स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम Oppo A5s आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 (एमटी6765) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के तीन विकल्प हैं- 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी।
फोटो और वीडियो के लिए Oppo A5s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 2 मेगापिक्सल का। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
इनबिल्ट स्टोरेज के आधार पर Oppo A5s के दो वेरिएंट होंगे- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आता है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैटरी 4,230 एमएएच की है। हैंडसेट का डाइमेंशन 155.9x75.4x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 170 ग्राम।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं