Nokia 4.2 को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा इस संबंध में कई टीज़र्स भी ज़ारी किए गए हैं। नोकिया ब्रांड के इस फोन को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में लाया गया था। अब नोकिया 4.2 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अहम फीचर की बात करें तो Nokia 4.2 स्मार्टफोन अलग गूगल असिस्टेंट बटन और एलईडी नोटिफिकेशन लाइट से लैस पावर बटन के साथ आता है। दोनों ही फीचर के टीज़र Nokia Mobile India के ट्विटर हैंडल पर ज़ारी किए जा चुके हैं। एक टीज़र में फोन का पिछला हिस्सा दिखाया गया है। जो दिखने में Nokia 4.2 जैसा ही है।
HMD Global के लेटेस्ट टीज़र से पता चला है कि मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में पेश किया गया Nokia 4.2 पिंक कलर वेरिएंट भी भारत आएगा। नोकिया 4.2 एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। यह रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए अलग बटन है। इसके अलावा पावर बटन में ही एलईडी नोटिफिकेशन लाइट है।
Nokia 4.2 की भारत में कीमत
नोकिया 4.2 की भारतीय कीमत का ऐलान नहीं हुआ है। ग्लोबल मार्केट में Nokia 4.2 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 169 डॉलर (करीब 11,700 रुपये) है। इस फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 199 डॉलर (करीब 13,800 रुपये) में बिकेगा।
भारतीय मार्केट में Nokia 4.2 हैंडसेट Redmi Note 7 Pro, Realme 3 Pro और Samsung Galaxy M30 जैसे हैंडसेट को चुनौती देगा।
Nokia 4.2 स्पेसिफिकेशन
नोकिया 4.2 के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी ग्लास है। फोन में 5.71 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो वेरिएंट हैं- 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। यह स्मार्टफोन भारत में एंड्रॉयड पाई के साथ उतारा जाएगा।
Nokia 4.2 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह ऑटोफोकस लेंस एफ /2.2 अपर्चर वाला है। इसके साथ जुगलबंदी में 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ /2.0 होगा। इसकी लंबाई-चौड़ाई 148.95 x 71.30 x 8.39 मिलीमीटर और वज़न 161 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस/ग्लोनॉस और एफएम रेडियो शामिल है। 3,000 एमएएच की बैटरी इस फोन में जान फूंकने का काम करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं