विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 21, 2019

Nokia 3.2 लॉन्च हुआ भारत में, जानें दाम और लॉन्च ऑफर्स

भारतीय मार्केट में नोकिया 3.2 की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। Nokia 3.2 के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,790 रुपये में बेचा जाएगा।

Read Time: 4 mins
Nokia 3.2 लॉन्च हुआ भारत में, जानें दाम और लॉन्च ऑफर्स

Nokia 3.2 को भारत में मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया। नोकिया ब्रांड के इस बजट स्मार्टफोन को सबसे पहले ग्लोबल मार्केट में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 के दौरान उतारा गया था। इस फोन को Nokia 4.2 के साथ लॉन्च किया गया था जिसे पहले ही मार्केट में उतारा जा चुका है। अहम खासियतों की बात करें तो Nokia 3.2 स्मार्टफोन 6.26 इंच के एचडी+ डिस्प्ले और 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global का दावा है कि यह फोन दो दिन की बैटरी लाइफ देगी। नोकिया 3.2 में गूगल असिस्टेंट के लिए अलग बटन है। Nokia 3.2 की सेल इस हफ्ते के अंत तक शुरू होगी। इसे बड़े रिटेल स्टोर और नोकिया की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Nokia 3.2 की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स

भारतीय मार्केट में नोकिया 3.2 की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। Nokia 3.2 के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,790 रुपये में बेचा जाएगा। इसे ब्लैक और स्टील रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट की बिक्री 23 मई से शुरू होगी। बता दें कि इस फोन को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में लॉन्च किया गया था।

Nokia 3.2 के लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो वोडाफोन व आइडिया की ओर से 2,500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। ग्राहकों को 50 रुपये के 50 वाउचर दिए जाएंगे। ये वाउचर 199 रुपये या उससे महंगे पैक के लिए होंगे। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट, डेबिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन के साथ 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। एचडीएफसी बैंक का ऑफर 15 जून तक उपलब्ध होगा।

Nokia की वेबसाइट से फोन खरीदने वाले ग्राहक LAUNCHGIFT प्रोमो कोड इस्तेमाल करके 1,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड पाएंगे जिसे भविष्य में खरीदारी के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्राहकों को एक बार के लिए स्क्रीन रिपलेसमेंट की वारंटी मिलेगी।

Nokia 3.2 स्पेसिफिकेशन

नोकिया 3.2 में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो विकल्प हैं- 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट में 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।

इस स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का एक मात्र सेंसर है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर है। यह स्मार्टफोन भारत में एंड्रॉयड पाई के साथ उतारा जाएगा। 4,000 एमएएच की बैटरी इस फोन में जान फूंकने का काम करेगी। कंपनी का दावा है कि यह करीब दो दिनों तक साथ देगी।

नोकिया 3.2 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। बता दें कि नोकिया 3.2 के महंगे वेरिएंट में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसकी लंबाई-चौड़ाई 159.44 x 76.24 x 8.60 मिलीमीटर और वज़न 181 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस/ग्लोनॉस और एफएम रेडियो शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जासूसी उपग्रह तकनीक से पानी में मच्छरों के लार्वा पता लगा रहा है एक भारतीय स्टार्टअप
Nokia 3.2 लॉन्च हुआ भारत में, जानें दाम और लॉन्च ऑफर्स
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Next Article
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;