विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2019

Nokia 6.1 Plus, Nokia 1 और Nokia 2.1 की कीमतों में कटौती

Nokia 1, Nokia 2.1 और Nokia 6.1 Plus की कीमत भारत में कम कर दी गई है। कंपनी ने नोकिया 1, नोकिया 2.1 और नोकिया 6.1 प्लस के दाम में 1,500 रुपये तक की कटौती की है।

Nokia 6.1 Plus, Nokia 1 और Nokia 2.1 की कीमतों में कटौती

Nokia 1, Nokia 2.1 और Nokia 6.1 Plus की कीमत भारत में कम कर दी गई है। कंपनी ने नोकिया 1, नोकिया 2.1 और नोकिया 6.1 प्लस के दाम में 1,500 रुपये तक की कटौती की है। वहीं, Nokia 6.1 Plus का 6 जीबी रैम वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहक एचडीएफसी बैंक के साथ 15 प्रतिशतक कैशबैक मिलेगा। कैशबैक ऑफर 5 अप्रैल से 20 अप्रैल तक ही उपलब्ध होगा। गौर करने वाली बात है कि नोकिया 6.1 प्लस के 6 जीबी रैम मॉडल को भारतीय मार्केट में इस साल फरवरी महीने में ही उतारा गया था।

Nokia 1, Nokia 2.1 और Nokia 6.1 Plus की भारत में नई कीमत

नोकिया 1 की लॉन्च कीमत 5,499 रुपये थी। लेकिन अब इसे 3,999 रुपये में बेचा जाएगा। वैसे, इस फोन का मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस 4,999 रुपये है। इसका मतलब है कि Nokia 1 हैंडसेट 1,000 रुपये सस्ता हुआ है। ताज़ा कटौती के बाद Nokia 1 भारत का सबसे सस्ता एंड्रॉयड गो फोन हो गया है। मार्केट में इस फोन को Redmi Go और Samsung Galaxy J2 Core से चुनौती मिलती है।

नोकिया 1 की कीमत कम करने के साथ एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 2.1 के दाम में भी बदलाव किया है। इस फोन को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब यह 5,499 रुपये में बिकेगा। वैसे, इसकी एमओपी 6,499 रुपये है। यानी कंपनी ने इस फोन को भी 1,000 रुपये सस्ता किया है।

Nokia 6.1 Plus के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत भी कम हुई है। यह वेरिएंट 16,999 रुपये में बिक रहा है जबकि इसे 18,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, ग्राहक अगर एचडीएफसी बैंक कार्ड और पाइनलैब्स के ज़रिए ईएमआई ट्रांजेक्शन करते हैं तो उन्हें 15 प्रतिशतक कैशबैक मिलेगा। कैशबैक ऑफर 5 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच उपलब्ध है।

Nokia 1 के स्पेसिफिकेशन

नोकिया 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलेगा। इसमें 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले होगा। इसमें 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम चिपसेट के साथ 1 जीबी रैम है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस है और साथ में एलईडी फ्लैश भी है। फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है।

नोकिया 1 की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है।

बैटरी 2150 एमएएच की है। इसके बारे में 9 घंटे तक की टॉक टाइम और 15 दिन तक की स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 133.6x67.78x9.5 मिलीमीटर है। बॉक्स में एक हेडसेट भी है।

Nokia 2.1 स्पेसिफिकेशन

नोकिया 1 की तरह Nokia 2.1 अब एंड्रॉयड गो फोन है। पिछले मॉडल से ज्यादा स्पेस अब यूज़र इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा यूज़र को बड़ी स्क्रीन की डिमांड को देखते हुए इसमें डिस्प्ले का आकार 20 फीसदी बढ़ाया गया है। 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन और डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे। 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज इसमें रहेगा, जैसा कि एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) के साथ आएगा। बैटरी 4000 एमएएच क्षमता वाली है, जिसके दो दिन तक फोन को ज़िंदा रखने का दावा है। कैमरा डिपार्टमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फोन जुलाई महीने से दुनियाभर में उपलब्ध हो जाएगा। नोकिया 2.1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर मिलेगा। यह चिपसेट ऐप्स के बीच स्विच करते वक्त 50 प्रतिशत तेज और बेहतर परफॉर्मेंस देगा। फोटोग्राफी के लिए Nokia 2.1 में 8 मेगापिक्सल ऑटो-फोकस रियर और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसे पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ ब्लू-कॉपर, ब्लू-सिल्वर और ग्रे-सिल्वर विकल्प में खरीदा जा सकेगा।

Nokia 6.1 Plus स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम (नैनो) Nokia 6.1 Plus एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच मौज़ूद है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

Nokia 6.1 Plus डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

नोकिया 6.1 प्लस के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में 3060 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट के चार्जर के साथ आता है। यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा। ऐसा क्विक चार्ज 3.0 के कारण संभव होता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com