Motorola ने गुरुवार को नया स्मार्टफोन Moto Z4 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल मोटो ज़ेड4 को अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध कराया गया है। Moto Z सीरीज़ को लेकर कंपनी की पुरानी रणनीति पर गौर किया जाए तो Moto Z4 को भारत में भी लॉन्च किया जाना तय है। कंपनी ने इस फोन में 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। यह मोटो ज़ेड सीरीज़ के अन्य हैंडसेट की तरह मोटो मॉड्स को सपोर्ट करता है। यह फोन पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों का हिस्सा रहा है।
Moto Z4 की कीमत
Motorola ने Moto Z4 की कीमत 499 डॉलर (करीब 34,900 रुपये) रखी है। यह दाम 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
Moto Z4 स्पेसिफिकेशन
मोटो ज़ेड4 एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। डुअल-सिम स्मार्टफोन में 6.40 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ में 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
Moto Z4 मात्र एक रियर कैमरे के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/1.7 है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। फ्रंट पैनल पर मोटो ज़ेड4 में 25 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।
इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। Moto Z4 ऑप्टिकल इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
इसका डाइमेंशन 158x75x7.35 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम। स्मार्टफोन की बैटरी 3,600 एमएएच की है। यह 15 वॉट की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं