TickleMyPhone ऐप से सुन सकते हैं दूसरे फोन की बातें.
नई दिल्ली:
स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप्स आ चुके हैं जिससे लोगों की लाइफ आसान हो गई है. जिस चीज का हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते वो ऐप्स कर देते हैं. ऐसा ही एक ऐप है जिससे आप दूसरे फोन की बातें सुन सकते हैं. हालांकि, जिस स्मार्टफोन से आपको बातें सुनना है उसमें TickleMyPhone ऐप को इन्स्टॉल करना होगा. ऐप इन्स्टॉल करने के लिए यूजर को स्मार्टफोन अपने पास लेना होगा. आइए जानते हैं कैसे सुन सकते हैं दूसरे फोन की बातें...
पढ़ें- Vivo V7+ पर मिल रहा है 4500 रुपये का कैशबैक
एक SMS से सुन पाएंगे दूसरे फोन की बातें
ऐप इन्स्टॉल करने के बाद किसी दूसरे मोबाइल की बातें सुनने के लिए आपको सिर्फ एक SMS करना होता है. आपके उस हैंडसेट में ऐप इन्स्टॉल करना होगा और आप अपने फोन पर हैंडसेट पर सभी बातें सुनना चाहते हैं तो उस फोन पर एक SMS करना होगा. SMS करते ही आपके पास फोन आ जाएगा और उस फोन की सारी बातें आप आसानी से सुन पाएंगे. अगर फोन डिस्कनेक्ट हो जाता है तो आपको फिर उस फोन पर SMS करना होगा. बता दें, SMS जाने पर उस फोन में रिंग नहीं जाती और दूसरे को पता नहीं चलता कि कॉल आया है.
पढ़ें- Oppo F5 स्मार्टफोन 26 अक्टूबर को होगा लॉन्च, दो फ्रंट कैमरे होने का खुलासा
पढ़ें- वनप्लस दिवाली डैश सेल: OnePlus 5 पर मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर
TickleMyPhone ऐप के बारे में
इस ऐप का साइज 4MB से भी कम है. यानी यूजर को ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं है. इसे एंड्रॉइड 2.1 इकलेयर और अपडेट OS पर भी इन्स्टॉल कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर यूजर ने इसे मिले-जुले रिव्यू दिए हैं. कुछ ने इसे यूजफुल बताया है. इस ऐप का फ्री और पेड वर्जन दोनों उपलब्ध हैं. पेड वर्जन की प्राइस 122 रुपए है. पेड वर्जन पर यूजर को एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं.
ऐसे रहें सावधान
कोई अपनी पर्सनल बातें किसी से शेयर नहीं करना चाहेगा. ये ऐप काफी खतरनाक साबित होगा जिनके फोन में किसी ने इंस्टॉल किया है. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है.
* फोन को हमेशा अपने साथ रखें, दोस्त कहीं शरारत न कर बैठे.
* फोन पर पासवर्ड लगाकर रखें और समय-समय पर बदलते रहें.
* फोन को चेक करते रहें कि कोई नया आयकन तो आपके फोन में शो तो नहीं हो रहा.
* जिस ऐप पर डाउट है उसे अनइंस्टॉल करें.
पढ़ें- Vivo V7+ पर मिल रहा है 4500 रुपये का कैशबैक
एक SMS से सुन पाएंगे दूसरे फोन की बातें
ऐप इन्स्टॉल करने के बाद किसी दूसरे मोबाइल की बातें सुनने के लिए आपको सिर्फ एक SMS करना होता है. आपके उस हैंडसेट में ऐप इन्स्टॉल करना होगा और आप अपने फोन पर हैंडसेट पर सभी बातें सुनना चाहते हैं तो उस फोन पर एक SMS करना होगा. SMS करते ही आपके पास फोन आ जाएगा और उस फोन की सारी बातें आप आसानी से सुन पाएंगे. अगर फोन डिस्कनेक्ट हो जाता है तो आपको फिर उस फोन पर SMS करना होगा. बता दें, SMS जाने पर उस फोन में रिंग नहीं जाती और दूसरे को पता नहीं चलता कि कॉल आया है.
पढ़ें- Oppo F5 स्मार्टफोन 26 अक्टूबर को होगा लॉन्च, दो फ्रंट कैमरे होने का खुलासा
पढ़ें- वनप्लस दिवाली डैश सेल: OnePlus 5 पर मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर
TickleMyPhone ऐप के बारे में
इस ऐप का साइज 4MB से भी कम है. यानी यूजर को ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं है. इसे एंड्रॉइड 2.1 इकलेयर और अपडेट OS पर भी इन्स्टॉल कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर यूजर ने इसे मिले-जुले रिव्यू दिए हैं. कुछ ने इसे यूजफुल बताया है. इस ऐप का फ्री और पेड वर्जन दोनों उपलब्ध हैं. पेड वर्जन की प्राइस 122 रुपए है. पेड वर्जन पर यूजर को एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं.
ऐसे रहें सावधान
कोई अपनी पर्सनल बातें किसी से शेयर नहीं करना चाहेगा. ये ऐप काफी खतरनाक साबित होगा जिनके फोन में किसी ने इंस्टॉल किया है. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है.
* फोन को हमेशा अपने साथ रखें, दोस्त कहीं शरारत न कर बैठे.
* फोन पर पासवर्ड लगाकर रखें और समय-समय पर बदलते रहें.
* फोन को चेक करते रहें कि कोई नया आयकन तो आपके फोन में शो तो नहीं हो रहा.
* जिस ऐप पर डाउट है उसे अनइंस्टॉल करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं