विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2017

iPhone X में कोई होम बटन नहीं, फेस आईडी फीचर से होगा लैस 

एप्पल ने मंगलवार को आईफोन 8, आईफोन  8 प्लस, आईफोन X लॉन्च कर दिया. क्यूपर्टिनो इवेंट में सबसे ज़्यादा ध्यान इन तीनों फोन पर ही था.

iPhone X में कोई होम बटन नहीं, फेस आईडी फीचर से होगा लैस 
नई दिल्ली: एेप्पल ने मंगलवार को आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X लॉन्च कर दिया. ये अब तक के सबसे महंगे और एडवांस फीचर वाले स्मार्टफोन हैं. ऐप्पल पार्क में स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित इवेंट में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने नए आईफोन पेश किए. iPhone 8 और iPhone 8 Plus के दो स्टोरेज वेरिएंट होंगे 64 जीबी और 256 जीबी. आईफोन 8 की कीमत 649 डॉलर और आईफोन 8 प्लस 799 डॉलर की कीमत से शुरू होगी.

खास बात यह है कि iPhone X में कोई होम बटन नहीं. यह फेस आईडी फीचर से लैस होगा. भारतीय समयानुसार, ऐप्पल इवेंट मंगलवार रात 10.30 बजे शुरू हुआ. फोन लांचिंग से पहले ऐप्पल स्टोर को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था. स्टोर की साइट पर 'We Will Be Back' का मैसेज आ रहा है. साथ ही, लिखा आ रहा है कि हम आपके लिए ऐप्पल स्टोर को अपडेट कर रहे हैं.

जानें क्या-क्या हुआ लॉन्चिंग समारोह में 
  • कंपनी प्रमुख टिम कुक ने अपने संबोधन में कंपनी संस्थापक स्टीव जॉब्स को याद किया. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरा जिस दिन टिम मुझे याद नहीं आए.
  • कंपनी की एक वाइस प्रेसिडेंट ने एप्पल के स्टोर के बारे में जानकारी दी. 
  • सबसे पहले एप्पल वॉच लॉन्च की गई.
  • ऐप्पल के प्रमुख टिम कुक ने दी जानकारी, ऐप्पल वॉच दुनिया की नंबर वन घड़ी बनी. इसने इसने रोलेक्स, टैग और कार्टियर जैसे ब्रांड्स को पीछे छोड़ा. 
  • लॉन्च इवेंट के शुरुआती लम्हों में ऐप्पल पार्क के बारे में जानकारी दी गई.  
  • हार्ट रेट बढ़ने पर यूज़र को मिलेगा ऐप्पल वॉच से अलर्ट.
  • ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 को पेश किया गया. इसमें सेल्युलर बिल्ट इन फीचर है.
  • ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 से फोन कॉल कर सकेंगे रिसीव. ऐप्पल वॉच के ज़रिए गाने सुनना भी संभव. 
  • ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 की बुकिंग 15 सितंबर से होगी साथ ही इसकी बिक्री 22 सितंबर से की जाएगी.
  • ऐप्पल वॉच सीरीज़ 1 की कीमत 249 डॉलर से शुरू होगा. वॉच सीरीज़ 3 की कीमत 329 डॉलर से शुरू
  • ऐप्पल वॉच के बाद अब बारी ऐप्पल टीवी की.
  • नए ऐप्पल टीवी का नाम है ऐप्पल टीवी 4के.
  • अब आईफोन की बारी. जिसका हम सबको बेसब्री से इंतज़ार था.
  • आईफोन 8 को पेश किया गया. प्रोमो वीडियो में मिली इस सीरीज़ के दो हैंडसेट की झलक. 
  • सिल्वर, स्पेस ग्रे और नए गोल्ड कलर में आएगा आईफोन 8. 7000 सीरीज़ एल्यूमीनियम से बना है फोन
  • आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस में हुआ है ए-11 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल
  • आईफोन 8 में होगा 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा. ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से है लैस 
  • आईफोन 8 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर. ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन फीचर को जगह.
  • आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे.
  • आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के शुरुआती वेरिएंट अब 64 जीबी के होंगे.
  • आईफोन 8 की कीमत 699 डॉलर से शुरू होगी. आईफोन 8 प्लस की कीमत 799 डॉलर से शुरू होगी. 
  • 10वीं सालगिरह के मौके पर आईफोन X (आईफोन 10) को पेश किया गया.
  • आईफोन X में होगा सुपर रेटिना डिस्प्ले. 2436x1125 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन.
  • iPhone X में कोई होम बटन नहीं. फेस आईडी फीचर से होगा लैस


Apple

यह भी पढ़ें : स्टीव जॉब्स की वो बातें जो आपकी सोच बदल देगी

 VIDEO: सेल गुरु : ऐप्पल हुआ लाल, पुराने मॉडल आए लाल रंग में

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com