विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2017

कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, इन 4 स्टेप्स को फॉलो कर पता करें

कौन हमारी फेसबुक प्रोफाइल पर विजिट कर रहा है इसके लिए आपको फेसबुक फ्लेटबुक (Facebook Flatbook) एप इंस्टॉल करना होगा.

कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, इन 4 स्टेप्स को फॉलो कर पता करें
4 स्टेप्स को फॉलो कर पता कर सकते हैं कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल.
नई दिल्ली: अकसर हमारे मन में एक चीज घूमती रहती है कि कौन हमारी फेसबुक प्रोफाइल देख रहा है. इस चीज की सभी के मन में जिज्ञासा रहती है. कौन रोज आपकी प्रोफाइल देख रहा है या कौन आपकी प्रोफाइल फोटो खोलकर देख रहा है. इस बात का पता चल सकता है. वो भी कुछ स्टेप्स को फॉलो करके. आइए जानते हैं....

पढ़ें- शोध में खुलासा- भौतिकवादी फेसबुक का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं​

पता करने के लिए क्या करना होगा
कौन हमारी फेसबुक प्रोफाइल पर विजिट कर रहा है इसके लिए आपको फेसबुक फ्लेटबुक (Facebook Flatbook) एप इंस्टॉल करना होगा. गूगल क्रोम पर ये ऐप इंस्टॉल करने के लिए आपको क्रोम एक्टेंशन पर जाना होगा. जिसके बाद आसानी से पता लगा सकते हैं. आइए अब जानते हैं कैसे करें इसे इंस्टॉल...

पढ़ें- इंस्टाग्राम पर बिजनेस कर कमा सकते हैं मोटी रकम, फॉलो करें ये 5 आसान स्टेप्स​
 
girl

इंस्टॉल करने के लिए फॉलो करें ये 4 स्टेप्स
स्टेप 1-
फेसबुक फ्लेटबुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम में जाकर क्रोम स्टोर सर्च पर Facebook Flatbook पर जाएं.

पढ़ें- अब फेसबुक पर कोई भी नहीं वायरल कर सकता आपकी NUDE फोटो, जानिए कैसे​

स्टेप 2- इसके बाद एड टू क्रोम पर जाएं. जिसके बाद आपको  'Added to Chrome' दिखाई देगा. 
 
facebook

स्टेप 3- एड होने के बाद आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर जाएं. पहले तो आपको ये पुरानी तरह नजर आएगा. लेकिन एक बार रिफ्रेंश करने के बाद फेसबुक बिलकुल अलग नजर आने लगेगा. जहां पहले आप फेसबुक पर ऊपर सारे देख पाते थे. जैसे नोटिफिकेशन, मैसेज और बाकी सेटिंग वो फिर आपको बाएं तरफ दिखने लगेगा और स्क्रीन बड़ी दिखेगी. 

स्टेप 4- जिसके बाद आपको बाएं तरफ कई आइकन नजर आएंगे. जिसमें आपको दूरबीन जैसा एक आइकन नजर आएगा. जिसके बाद अगर आप वहां क्लिक करेंगे. तो पता लग जाएगा कि कौन आपकी प्रोफाइल को देख रहा है. 

देखें वीडियो- फेसबुक से हमेशा के लिए नाता तोड़ने का तरीका
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com