विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

अब धीमे 2जी कनेक्शन पर भी फास्ट चलेगा फेसबुक, नया 'लाइट' ऐप लॉन्च

अब धीमे 2जी कनेक्शन पर भी फास्ट चलेगा फेसबुक, नया 'लाइट' ऐप लॉन्च
नई दिल्ली: भारत में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़कर 12.5 करोड़ हो गई है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर भारत उसका दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है। कंपनी ने छह महीने में 1.3 करोड़ नए उपभोक्ता हासिल किए।

फेसबुक के उत्पाद प्रमुख (फेसबुक लाईट) विजय शंकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘भारत में फेसबुक के 12.5 करोड़ औसत उपभोक्ता (एमएयू) हैं, जबकि मोबाइल एमएयू 11.4 करोड़ हैं। भारत में दैनिक आधार पर 5.9 करोड़ उपभोक्ता फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और इनमें से 5.3 करोड़ मोबाइल के जरिए फेसबुक तक पहुंचते हैं।’

अमेरिका की इस कंपनी के भारत में उपभोक्ता पिछले साल दिसंबर में 11.2 करोड़ थे। अमेरिका उसका सबसे बड़ा बाजार है।

इसके साथ ही कंपनी ने 2जी अनुकूल मोबाइल एप्प ‘फेसबुक लाईट’ पेश किया है, जो कि कम गति वाले इंटरनेट उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

विजय शंकर ने बताया कि फेसबुक लाईट को ‘भारत जैसे बाजारों को ध्यान में रखते हुए ही तैयार किया गया है, जिसकी इंटरनेट की स्पीड कम है।’ हालांकि इस नए एप्प में फेसबुक के सभी प्रमुख फीचर शामिल होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जासूसी उपग्रह तकनीक से पानी में मच्छरों के लार्वा पता लगा रहा है एक भारतीय स्टार्टअप
अब धीमे 2जी कनेक्शन पर भी फास्ट चलेगा फेसबुक, नया 'लाइट' ऐप लॉन्च
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Next Article
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com