विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 01, 2022

5G Service : भारती एयरटेल ने 8 शहरों में 5जी सेवाएं की शुरू, मार्च 2024 तक पूरा देश कवर करने की योजना

मित्तल ने कहा कि देश का सबसे पुराना निजी दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल आठ शहरों में 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू कर रहा है और मार्च 2023 तक देश के ज्यादातर हिस्सों तथा मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी.

Read Time: 2 mins
5G Service : भारती एयरटेल ने 8 शहरों में 5जी सेवाएं की शुरू, मार्च 2024 तक पूरा देश कवर करने की योजना
India 5G Launch and Airtel: सिलीगुड़ी में भी 5जी सेवा शुरू की जा रही है.
नई दिल्ली:

भारती एयरटेल शनिवार से देश के आठ शहरों में 5जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करने जा रही है और कंपनी की मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना है. भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यह जानकारी दी.

मित्तल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, ‘‘आज जब आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) 5जी सेवा की शुरुआत करेंगे तो उसके बाद एयरटेल की 5जी सेवा दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु समेत आठ शहरों में शुरू हो जाएगी.''

मित्तल ने कहा कि देश का सबसे पुराना निजी दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल आठ शहरों में 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू कर रहा है और मार्च 2023 तक देश के ज्यादातर हिस्सों तथा मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी.

कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सिंह सेखों ने बताया कि एयरटेल 5जी सेवा मौजूदा 4जी की दरों पर ही मिलेगी और कुछ समय बाद नए शुल्क की घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि चेन्नई, हैदराबाद और सिलीगुड़ी में भी 5जी सेवा शुरू की जा रही है.

भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सिंह सेखों ने कहा कि कंपनी का बैकएंड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है. सेखों ने कहा, " हमें 5जी सेवा के लिए मोबाइल टावरों पर कुछ उपकरण स्थापित करने की जरूरत है. हम इसे धीरे-धीरे कर रहे हैं. आज तक, सेवा टावरों के करीब के क्षेत्र में उपलब्ध होगी, जहां उपकरण लगाए गए हैं."

यह भी पढ़ें -
-- India 5G Launch: 4G का गया जमाना, PM नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की 5जी सेवा
-- गाजियाबाद के रामलीला मैदान में तेजी से घूमते झूले का एक हिस्सा टूटा, चार लोग घायल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आईओएस के लिए व्‍हाट्सएप में डेट से मैसेज देखने का जल्‍द ही आ सकता है विकल्‍प : रिपोर्ट
5G Service : भारती एयरटेल ने 8 शहरों में 5जी सेवाएं की शुरू, मार्च 2024 तक पूरा देश कवर करने की योजना
Wipro ने 300 Moonlighters को कैसे पकड़ा? Twitter पर यह दावा हो रहा Viral
Next Article
Wipro ने 300 Moonlighters को कैसे पकड़ा? Twitter पर यह दावा हो रहा Viral
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;