विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2018

Apple iphone xs Launch: एप्पल आज मेगा इवेंट में लांच कर सकता है दो सिम वाला iPhone xs

एप्पल 12 सितंबर की रात साढ़े दस बजे शुरू होने वाले मेगा इवेंट में डुअल सिम का iPhone xs फोन लांच कर सकती है.

Apple iphone xs Launch: एप्पल आज मेगा इवेंट में लांच कर सकता है दो सिम वाला iPhone xs
iphone xs Launch event:आज बाजार में उतर सकता है दो सिम वाला iPhone xs
नई दिल्ली: दो सिम स्लॉट वाले आईफोन( iPhone) की बाट जोह रहे एप्पल यूजर्स  के लिए खुशखबरी है. आज 12 सितंबर की रात साढ़े दस बजे शुरू होने वाले मेगा इवेंट में कंपनी डुअल सिम स्लॉट वाला फोन  iPhone xs लांच कर सकती है. यह इवेंट कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद  ऐप्पल पार्क कैंपस में होगा.उधर चीन की कुछ वेबसाइट्स पर डुअल सिम वाले आई फोन्स की तस्वीरें लीक होने की बात सामने आ रही. चीन की न्यूज वेबसाइट Weibo पर जो तस्वीर लगी है, वह डुअल सिम वाले लगे iPhone की बताई जा रही है. 

iPhone 9, iPhone XS, iPhone XS Plus नाम हो सकते हैं इस साल के आईफोन के

अमूमन हर साल एप्पल सालाना इवेंट सितंबर में आयोजित करता है. इस बार यह आयोजन 12 सितंबर को हो रहा है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी तीन तरह के आईफोन्स लांच होने की उम्मीद लोग संजोए बैठे हैं. इसके अलावा एप्पल new iPad Pro (2018) models, new AirPods और   MacBook लांच कर सकती है. हालांकि एप्पल ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ जानकारी नहीं दी है, मगर लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल के नए आई फोन्स iPhone 9, iPhone Xs, iPhone Xs Max के बारे में काफी जानकारियां सामने आ रहीं हैं. ये गैजेट क्रमशः 6.5 इंच, 6.1 इंच, 5.8 इंच OLED डिस्प्ले के होंगे. ओएलईडी मॉडल्स डुअल सिम सपोर्ट करेंगे.

इस देश में हुई इतनी बारिश कि खराब हो गए कई Apple फोन, अब कंपनी करेगी मुफ्त मरम्मत

जानिए कीमतें  
चीन की न्यूज वेबसाइट Weibo ने लांच होने जा रहे आई फोन्स के रेट की जानकारी दी है. iPhone Xc की स्टार्टिंग प्राइस  5,888 चीनी युआन (लगभग 62,100 रुपये), आईफोन XS की करीब 77,900 रुपये और आईफोन एक्सएस प्लस का स्टार्टिंग  रेट तकरीबन 88,400 रुपये होने की बात कही जा रही. 

शेयर बेचकर अमीर हुए सीईओ
एप्पल के सीईओ टिम कुक कंपनी में अपने शेयर बेचकर अधिक अमीर हो गए. शेयरों की बिक्री से उनके निजी खजाने में पलभर में 5.7 करोड़ डॉलर का इजाफा हो गया. कंपनी की बाजार पूंजी इसी महीने बढ़कर पहली बार 1,000 अरब डॉलर का आंकड़ पार कर गया. बिजनेस इन्साइडर ने बुधवार की अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी विनियामक दाखिले के अनुसार, कुक ने 12.1 करोड़ डॉलर मूल्य के एप्पल के 2,65,000 शेयरों की बिकवाली की.

रिपोर्ट केमुताबिक, कर के लिए 6.5 डॉलर रुपये रखने के बाद कुक 5.7 करोड़ डॉलर अपने घर ले गए. कुक को यह पुरस्कार उनके वेतन और बोनस के अतिरिक्त मिला है. कुक की आमदनी पिछले साल 1.28 करोड़ डॉलर थी जिसमें 30 लाख डॉलर उनका मूल वेतन और 93 लाख नकद बोनस था जिसमें 46 फीसदी की वृद्धि हुई. रिपोर्ट के मुताबिक कुक की निवल संपत्ति का मूल्य 62.5 करोड़ डॉलर है. 

वीडियो-सेलगुरु : एप्पल लाया नया आईपैड, कैसा है नोकिया का 7 प्लस 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com