
कूल पैड प्ले 6 और LG Q6, जिसकी कीमत 15 हजार से कम.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Xiaomi Redmi Note 4 की कीमत 12,999 रुपये.
Honor 6X की कीमत 10,999 रुपये.
Coolpad Cool Play 6 की कीमत 14,999 रुपये.
पढ़ें- BlackBerry Motion एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सारी खूबियां

Xiaomi Redmi Note 4: डिस्प्ले और प्रोसेसर: 5.5 इंच और 1.7GHz ऑक्टाकोर रैम और स्टोरेज: 2/16 GB, 3/32 GB, 4/64 GB रियर और फ्रंट कैमरा: 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल बैटरी: 3340mAh कीमत: 9,999, 10,999, 12,999 रुपये.
पढ़ें- असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी लाइट लॉन्च, इसमें है 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

Honor 6X: डिस्प्ले: 5.5 इंच और 1.7GHz ऑक्टाकोर रैम और स्टोरेज: 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज रियर और फ्रंट कैमरा: 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल बैटरी: 3340mAh कीमत: 10,999 रुपये
पढ़ें- 10,000 रुपये से कम दाम वाले बेहतरीन सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

LG Q6: डिस्प्ले: 5.5 इंच और 1.4 GHz ऑक्टाकोर रैम और स्टोरेज: 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज रियर और फ्रंट कैमरा: 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल बैटरी: 3000mAh कीमत: 12,999 रुपये
पढ़ें- Huawei Mate 10 में होगी 4000 एमएएच बैटरी, टीज़र से हुआ खुलासा

Coolpad Cool Play 6: डिस्प्ले: 5.5 इंच और 1.4 GHz ऑक्टाकोर रैम और स्टोरेज: 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज रियर और फ्रंट कैमरा: 13+ 13 MP डुअल रियर कैमरा और 8 MP फ्रंट बैटरी: 4,000mAh कीमत: 14,999 रुपये

Moto G5s Plus: डिस्प्ले: 5.5 इंच और 2GHz ऑक्टाकोर रैम और स्टोरेज: 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज रियर और फ्रंट कैमरा: 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल बैटरी: 3000mAh कीमत: 15,990 रुपये.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं