युवराज सिंह ने इन अटकलों को खारिज किया है कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी सुरेश रैना की कप्तानी में खेलने से इनकार कर दिया था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
युवराज सिंह ने इन अटकलों को खारिज किया है कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी सुरेश रैना की कप्तानी में खेलने से इनकार कर दिया था। युवराज ने कहा कि वह कप्तानों के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलते हैं। रिएलिटी कार्यक्रम 'इमोशनल अत्याचार सीजन-3' के दौरान अपनी बात रखते हुए युवराज ने कहा, "यह बिल्कुल बेबुनियाद बात है। मैं बहुत बीमार था। मैंने अब अभ्यास शुरू कर दिया है। मैं भला रैना की कप्तानी में खेलने से इनकार क्यों करूं। मैं देश के लिए खेलता हूं न कि किसी कप्तान के लिए।" वेस्टइंडीज दौरे के लिए मेडिकल आधार पर टीम से बाहर किए जाने के बाद ऐसी अफवाह सामने आई थी कि युवराज ने टीम में अपने से जूनियर रैना की कप्तानी में खेलने से इनकार कर दिया था। युवराज ने कहा, "मैंने सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धौनी और गौतम गम्भीर की कप्तानी में खेला है। गौतम और धौनी मेरे से पांच वर्ष बाद टीम में आए हैं। ऐसी कोई बात नहीं कि मैं अपने से जूनियर खिलाड़ी की कप्तानी में खेल नहीं सकता। मैं देश के लिए खेलता हूं, न कि कप्तानों के लिए।"