विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

युकी भांबरी दिल्ली ओपन टेनिस से बाहर, 2016 में पहली जीत का इंतजार बढ़ा

युकी भांबरी दिल्ली ओपन टेनिस से बाहर, 2016 में पहली जीत का इंतजार बढ़ा
नई दिल्ली: शीर्ष वरीयता प्राप्त युकी भांबरी दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग में हारकर बाहर हो गए, लेकिन युगल में वह महेश भूपति के साथ दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे। दिल्ली के इस खिलाड़ी की यह लगातार चौथी हार है। विश्व रैंकिंग में 99वें नंबर पर काबिज युकी को पहले दौर में बेल्जियम के जोरिस डि लूरे (विश्व रैंकिंग 302) के हाथों 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा।

युकी ने 2015 सत्र के आखिर में अच्छा प्रदर्शन करके शीर्ष 100 में जगह बनाई थी, लेकिन इस साल वह अभी तक किसी भी समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने कई गलतियां की और आखिर में एक घंटा 40 मिनट तक चले मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी। उन्होंने पहले सेट के दूसरे गेम में अपनी सर्विस भी गंवाई। उन्हें अपनी गलतियों पर काबू पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा और उनके सर्विस गेम भी बहुत अच्छे नहीं रहे।

युकी ने दूसरे सेट के दसवें गेम में एक मैच प्वाइंट बचाकर स्कोर 5-5 से बराबर किया, जिससे उनकी वापसी की उम्मीद बंधी। इसके अलावा उन्होंने दूसरे सेट के टाईब्रेकर में एक अन्य मैच प्वाइंट बचाया, लेकिन उनका फोरहैंड बाहर चला गया और इस तरह से उन्हें 50,000 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के एकल से बाहर होना पड़ा। युकी ने 2016 के सत्र में अभी तक कोई मैच नहीं जीता है। युकी ने मैच के बाद कहा, हां मैं अभी संघर्ष कर रहा हूं। मैंने कई गलतियां की जिन्हें मैंने कम करने की कोशिश की लेकिन मुझे अब भी अभ्यास की जरूरत है।

बाद में युकी ने भूपति के साथ जोड़ी बनाई तथ लक्षित और चंद्रिल सूद की जोड़ी को पहले दौर में 4-6, 6-1, 10-2 से हराया। एकल में राष्ट्रीय चैंपियन एन श्रीराम बालाजी और वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले एन विजय सुंदर प्रशांत भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। बालाजी को सातवीं वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी यान बाई के हाथों 6-7, 3-6 से, जबकि प्रशांत को ताइपै के जिम्मी वांग के हाथों हार झेलनी पड़ी।

भारतीय खिलाड़ियों के बीच चले मुकाबले में प्रजनेश गुणेश्वरन ने जीवन नेदुचेझियन को 6-4, 6-4 से हराया, जबकि क्वालीफायर विष्णु वर्धन ने आदिल कल्याणपुर को 6-1, 6-1 से पराजित किया। वर्धन का अगला मुकाबला चीन के झी ली से होगा, जिन्होंने पांचवीं वरीयता प्राप्त यानिक मार्टन्स को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। प्रजनेश का सामना यान बाई से होगा। महिलाओं की प्रतियोगिता में भारत की नंबर एक खिलाड़ी अंकिता रैना ने हमवतन प्रेरणा भांबरी को 6-1, 7-6 से हराया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युकी भांबरी, टेनिस, दिल्ली ओपन, महेश भूपति, Yuki Bhambri, Tennis, Delhi Open Tennis, Mahesh Bhupathi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com