भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने ओलिंपिक खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल के 60 किलो वजन वर्ग के रेपेचेज प्ले ऑफ मुकाबले में उत्तर कोरिया के जांग म्यांग री को हराकर कांस्य पदक हासिल किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने ओलिंपिक खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल के 60 किलो वजन वर्ग के रेपेचेज प्ले ऑफ मुकाबले में उत्तर कोरिया के जांग म्यांग री को हराकर कांस्य पदक हासिल किया।
प्रीक्वार्टर फाइनल में हारने वाले योगेश्वर ने रेपचेज राउंड में एक घंटे से भी कम समय में लगातार तीन जीत हासिल करके लंदन ओलिंपिक में भारत को कुश्ती स्पर्धा का पहला और कुल पांचवां पदक दिलाया।
हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले 29 वर्षीय योगेश्वर चार साल पहले बीजिंग ओलिंपिक में पदक से चूक गए थे लेकिन यहां उन्होंने शानदार तकनीक और पहलवानी का जज्बा दिखाते हुए लगातार तीन यादगार जीत के साथ कांस्य पदक जीता।
प्रीक्वार्टर फाइनल में हारकर योगेश्वर ने रेपेचेज राउंड में प्रवेश किया था क्योंकि उन्हें प्रीक्वार्टर फाइनल में हराने वाले रूस के बेसिक कुदुखोव फाइनल में पहुंचे थे। रेपेचेज राउंड में योगेश्वर को कांस्य पदक के लिए तीन पहलवानों को हराना था। उन्होंने पहले मुकाबले में पुएर्तो रिको के पहलवान मातोस फ्रेंकलिन गोमेज को 3-0 से जबकि दूसरे दौर में ईरान के पहलवान मसूद इस्माइल पूरजोयबारी को 3-1 से हराया।
इन दो जीतों ने योगेश्वर में पदक जीतने का भरोसा पैदा कर दिया जो तीसरे मुकाबले में उनके प्रदर्शन में भी नजर आया। भारतीय पहलवान ने उत्तर कोरियाई पहलवान को हराकर पदक जीतने का सपना पूरा किया।
प्रीक्वार्टर फाइनल में हारने वाले योगेश्वर ने रेपचेज राउंड में एक घंटे से भी कम समय में लगातार तीन जीत हासिल करके लंदन ओलिंपिक में भारत को कुश्ती स्पर्धा का पहला और कुल पांचवां पदक दिलाया।
हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले 29 वर्षीय योगेश्वर चार साल पहले बीजिंग ओलिंपिक में पदक से चूक गए थे लेकिन यहां उन्होंने शानदार तकनीक और पहलवानी का जज्बा दिखाते हुए लगातार तीन यादगार जीत के साथ कांस्य पदक जीता।
प्रीक्वार्टर फाइनल में हारकर योगेश्वर ने रेपेचेज राउंड में प्रवेश किया था क्योंकि उन्हें प्रीक्वार्टर फाइनल में हराने वाले रूस के बेसिक कुदुखोव फाइनल में पहुंचे थे। रेपेचेज राउंड में योगेश्वर को कांस्य पदक के लिए तीन पहलवानों को हराना था। उन्होंने पहले मुकाबले में पुएर्तो रिको के पहलवान मातोस फ्रेंकलिन गोमेज को 3-0 से जबकि दूसरे दौर में ईरान के पहलवान मसूद इस्माइल पूरजोयबारी को 3-1 से हराया।
इन दो जीतों ने योगेश्वर में पदक जीतने का भरोसा पैदा कर दिया जो तीसरे मुकाबले में उनके प्रदर्शन में भी नजर आया। भारतीय पहलवान ने उत्तर कोरियाई पहलवान को हराकर पदक जीतने का सपना पूरा किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
London Olympic, लंदन ओलिंपिक, योगेश्वर दत्त, Yogeshwar Dutt, Wrestling, कुश्ती, ओलिंपिक कुश्ती, ओलिंपिक पदक