कुश्ती ओलिंपिक का हिस्सा बने रहने की पहली परीक्षा में बुधवार को पास हो गयी। आईओसी ने कुश्ती को उन तीन खेलों में शामिल किया गया है जिनके लिये सिंतबर में मतदान होगा। ओलिंपिक के सबसे पुराने खेल कुश्ती को आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने फरवरी में 2020 होने वाले ओ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
कुश्ती ओलिंपिक का हिस्सा बने रहने की पहली परीक्षा में बुधवार को पास हो गयी। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने कुश्ती को उन तीन खेलों में शामिल किया गया है जिनके लिये सिंतबर में मतदान होगा। ओलिंपिक के सबसे पुराने खेल कुश्ती को आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने फरवरी में 2020 होने वाले ओलिंपिक के मुख्य खेलों की सूची से हटा दिया था।
कुश्ती को अब 8 सितंबर को ब्यूनसआयर्स में होने वाली आईओसी की बैठक में स्क्वाश तथा साफ्टबाल एवं बेसबाल से मुकाबला करना होगा। इन तीनों में केवल एक खेल को ओलिंपिक 2020 के मुख्य खेलों में जगह मिलेगी। साफ्टबाल एवं बेसबाल को 2009 में अलग-अलग खेलों के रूप में मान्यता नहीं दी गयी थी जिसके कारण इस बार उन्होंने मिलकर दावा पेश किया है।
कुश्ती आधुनिक ओलिंपिक ही नहीं बल्कि प्राचीन ओलिंपिक खेलों का हिस्सा भी रही है। पांच अन्य खेल वुशु, वेकबोर्ड, क्लाइम्बिंग, कराटे और रोलर स्पोर्ट्स भी ओलिंपिक में जगह बनाने की कवायद में लगे थे लेकिन इन्हें कार्यकारी बोर्ड ने अपनी सूची में जगह नहीं दी।
कुश्ती को अब 8 सितंबर को ब्यूनसआयर्स में होने वाली आईओसी की बैठक में स्क्वाश तथा साफ्टबाल एवं बेसबाल से मुकाबला करना होगा। इन तीनों में केवल एक खेल को ओलिंपिक 2020 के मुख्य खेलों में जगह मिलेगी। साफ्टबाल एवं बेसबाल को 2009 में अलग-अलग खेलों के रूप में मान्यता नहीं दी गयी थी जिसके कारण इस बार उन्होंने मिलकर दावा पेश किया है।
कुश्ती आधुनिक ओलिंपिक ही नहीं बल्कि प्राचीन ओलिंपिक खेलों का हिस्सा भी रही है। पांच अन्य खेल वुशु, वेकबोर्ड, क्लाइम्बिंग, कराटे और रोलर स्पोर्ट्स भी ओलिंपिक में जगह बनाने की कवायद में लगे थे लेकिन इन्हें कार्यकारी बोर्ड ने अपनी सूची में जगह नहीं दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं