विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2012

सुशील की नजरें रियो ओलिंपिक खेलों में गोल्ड जीतने पर

सुशील की नजरें रियो ओलिंपिक खेलों में गोल्ड जीतने पर
लगातार दो ओलिंपिक खेलों में पदक जीत कर पहले भारतीय बनने वाले पहलवान सुशील कुमार ने कहा कि अब उन्होंने अपनी नजरें 2016 के रियो डि जिनेरियो ओलिंपिक खेलों पर लगा दी हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नागपुर: लगातार दो ओलिंपिक खेलों में पदक जीत कर पहले भारतीय बनने वाले पहलवान सुशील कुमार ने कहा कि अब उन्होंने अपनी नजरें 2016 के रियो डि जिनेरियो ओलिंपिक खेलों पर लगा दी हैं और वह इसी लक्ष्य को लेकर तैयारी में लगे हैं।

सुशील ने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक खेलों में कांस्य के बाद 2012 के लंदन ओलिंपिक खेलों में रजत पदक जीता था और अब वह स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं।

भारतीय राजस्व सेवा के 65वें बैच से बातचीत करते हुए सुशील ने प्रत्यक्ष कर की राष्ट्रीय अकादमी में कहा, देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। केवल उन्हें सही ट्रेनिंग और उचित सुविधाएं देने की जरूरत है। सुशील ने अपनी भविष्य योजना का खुलासा करते हुए कहा कि उनकी इच्छा देश में कुश्ती की अकादमियां खोलने की है।

उन्होंने बताया कि उन्हें क्रिकेट अकादमी खोलने के प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन फिलहाल वह आपना सारा ध्यान अगले ओलिंपिक खेलों पर लगाए हुए हैं। राजीव गांधी खेल रत्न का पुरस्कार प्राप्त कर चुके पहलवान ने एक सवाल के जवाब में कहा, मैं शुद्ध शाकाहारी हूं और कोचों की निगरानी में सादा भोजन लेता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशील कुमार, पहलवान सुशील कुमार, रियो डि जिनेरियो ओलिंपिक, Sushil Kumar, Wrestler Sushil Kumar, Rio De Janerio Olympics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com